Anupama 1 July Spoiler: अनुपमा के सामने फिर फिसड्डी होगा वनराज का गेम, लाख कोशिशों के बाद एक होंगे टीटू-डिम्पी
Anupama 1 July Spoiler: सीरीयल अनुपमा हमेशा की तरह टॉप पर बना हुआ है। शो दर्शकों को काफी अच्छा लग रहा है। इस समय सीरीयल में डिम्पी और टीटू की शादी का ट्रेक चल रहा है। साथ ही वनराज नया प्लान भी रच रहा है। आइए देखते हैं।
Anupama में 1 जुलाई को आएगा महाट्विस्ट
Anupama 1 July Spoiler: सीरीयल अनुपमा हमेशा की तरह टॉप पर बना हुआ है। शो दर्शकों को काफी अच्छा लग रहा है। इस समय सीरीयल में डिम्पी और टीटू की शादी का ट्रेक चल रहा है। साथ ही वनराज नया प्लान भी रच रहा है। आगे देखने को मिलेगा की अनुपमा, वनराज के गेम का पर्दाफाश करते नजर आएगी। वहीं अनुज और अनुपमा पास आएंगे। आइए देखते हैं।
डिम्पी-टीटू की हो रही है शादी
अनुपमा सीरीयल में इस समय खुशियों का माहौल चल रहा है। घर में डिम्पी और टीटू की शादी हो रही है। जहां एक तरह अब खुश है वहीं वनराज बड़ा प्लान बना रहा है।
वनराज के प्लान का सत्यानाश करेगी अनुपमा
अनुपमा सीरीयल में डिंपी और टीटू की शादी हो रही है। लेकिन वनराज इनकी शादी नहीं कराना चाहता है। हालांकि वनराज के प्लान का सत्यानाश करती नजर आएगी अनुपमा।
अनुज-अनुपमा का रोमांटिक मूमेंट
अनुपमा में आज के एपिसोड में फिर एक बार अनुज और अनुपमा कका रोमांटिक मूमेंट देखने को मिलेगा। लेकिन अनुपमा फिर भी अनुज को श्रुति के पास जाने के लिए कहेगी।
अनुपमा को होगा वनराज पर शक
अनुपमा सीरियल में आज देखने को मिलेगा की अनुपमा को वनराज पर शक होगा। हालांकि वह पता नहीं पाएगी की वनराज क्या प्लान बना रहा है।
किस औरत को घर लेकर आया वनराज?
अनुपमा सीरीयल में आज देखने को मिलेगा की डिंपी एर टीटू की शादी को तुड़वाने के लिए वनराज एक औरत को घर लेकर आता है और वह औरत कोई और नहीं बल्कि टीटू की माँ निकलेगी।
टीटू की माँ लेगी शाह हाउस में एंट्री
रिपोर्ट्स की माने तो वनराज टीटू की माँ को शाह हाउस में लेकर आएगा और शादी रुकवा देगा। इसी दौरान टीटू की माँ उसको लेकर चौंका देने वाले खुलासे करती है।
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
किलो भर मेकअप थोपने के बाद भी क्यों फेल रहा दीपिका का लेटेस्ट लुक, शादी में जरूरत से ज्यादा हो गईं थीं तैयार, स्टाइलिंग ने किया बंटा ढार
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited