Anupama Maha Twist: बुढ़ापे में फिर अनुज से शादी करेगी अनुपमा, वनराज के जाते ही शाह हाउस का होगा बंटवारा
Anupama Maha Twist: स्टार प्लस के शो अनुपमा में इस समय मेकर्स कहानी में नया मोड़ लेकर आए हैं। जहां एक तरफ आध्या अपने मम्मी-पापा की दुबारा शादी कराना चाहती है। वही दूसरी तरह डॉली शाह हाउस की जायदाद में अपना हिस्सा मांग रही है। आइए देखते हैँ।
Anupama में 10 सितंबर को होगा शाह हाउस का बंटवारा
Anupama Maha Twist: स्टार प्लस के शो अनुपमा में इस समय मेकर्स कहानी में नया मोड़ लेकर आए हैं। जहां एक तरफ आध्या अपने मम्मी-पापा की दुबारा शादी कराना चाहती है। वही दूसरी तरह डॉली शाह हाउस की जायदाद में अपना हिस्सा मांग रही है। अब आज 10 सितंबर को दिखाया जाएगा की अनुज, अनुपमा को प्रपोज करेगा। साथ ही डॉली तोशु की लंका लगाती नजर आएगी। आइए देखते हैँ।
अनुज-अनुपमा की दुबारा शादी कराएगी आध्या
रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में आज दिखाया जाएगा गणपती पूजा के दौरान आध्या अपने मम्मी-पापा यानि अनुज-अनुपमा से दुबारा शादी करने के लिए कहेगी। यह सुन कर सभी बहुत खुश हो जाएंगे लेकिन अनुपमा सोच में पड़ जाएगी।
अनुपमा को प्रपोज करेगा अनुज
अनुपमा के आज रात के एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनुज अपने पुराने लुक में वापिस या जाएगा और अपने दिल की अनुपमा से कहने का फैसला करेगा। लेकिन अनुपमा उसके प्रपोजल को ठुकरा देगी।
वापिस आ गई है डॉली
सुधांशु पांडे के शो से अलविदा कहते ही कहानी में नया मोड़ लाने के लिए मेकर्स डॉली को सही में वापिस ले आए हैं। डॉली ने आते ही अनुपमा की क्लास लगा दी है। साथ ही अपनी बेटी मीनू को भी डांट फटकार लगाती है।
डॉली को चाहिए जायदाद में हिस्सा
अनुपमा शो में मीनू की माँ डॉली की वापसी ने कहानी में नया मोड़ ला दिया है। डॉली अमेरिका से इंडिया आ गई है और अब उसे भी शाह हाउस की जायदाद में अपना पूरा हिस्सा चाहिए। वह इसके लिए तोशु की खरी-खोटी भी सुनाती है।
तोशु लेगा बड़ा फैसला
अनुपमा शो में डॉली के वापिस आ जाने के बाद तोशु-पाखी की रातों की नींद उड़ गई है। क्योंकि अब शाह हाउस की जायदाद का एक और बंटवारा होगा जो तोशु नहीं चाहता है। तोशु ऐसे में फैसला लेगा की मीनू और बुआ को घर का रेंट देना होगा यहाँ रहने के लिए।
मीनू-सागर के प्यार का सच आएगा बाहर
अनुपमा के 10 सितंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा की मीनू-सागर ने अपने प्यार का इजहार कर दिया है। लेकिन जल्द ही इनके प्यार का भांडा घर में फूट जाएगा, जिसके बाद अनुपमा इनका सपोर्ट करेगी।
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited