Anupama 7 MAHA TWIST: गुंडों की कैद में फंसी आध्या की जान बचाएगी अनुपमा, मीनू को थप्पड़ मारेगा वनराज

Anupama 7 MAHA TWIST: स्टार प्लस के शो अनुपमा में अभी बैक टू बैक ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। जहां एक तरफ अनुपमा आध्या ली जिंदगी बचाएगी, वहीं वनराज मीनू को लेकर बड़े फैसले करने वाला है। आइए देखते हैं।

01 / 07
Share

Anupama में आज 11 अगस्त को आएंगे बड़े ट्विस्ट

Anupama 7 MAHA TWIST: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में मसालेदार मोड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शो में हर एक पहलू अधूरा छूटा हुआ है जिससे दर्शक मेकर्स से काफी नाराज है। लेकिन अब इन सभी पहलू को एक साथ जोड़ा जा रहा है जिसे आप आज 11 अगस्त के एपिसोड में देख सकते हैं। जहां एक तरफ अनुपमा आध्या ली जिंदगी बचाएगी, वहीं वनराज मीनू को लेकर बड़े फैसले करने वाला है। आइए देखते हैं।और पढ़ें

02 / 07
Share

मीनू को खिलाफ घरवालों को भड़काएंगे तोशु-पाखी

अनुपमा में आज देखने को मिलेगा की तोशु-पाखी घरवालों को मीनू को लेकर भड़काते नजर आते हैं। वह मीनू का एक वीडियो भी दिखाते है। जिससे बा और वनराज आगबबूला हो जाते हैं। ​और पढ़ें

03 / 07
Share

मीनू को थप्पड़ मरेगा वनराज

अनुपमा सीरीयल में आज देखने को मिलेगा की वनराज जहां पहले से हो मीनू से गुस्सा था। वहीं उसका एक वीडियो देखने के बाद वह आगबबूला हो जाएगा और मीनू को थप्पड़ मार देगा। और पढ़ें

04 / 07
Share

अनुज की हालत देख परेशान है अनुपमा

अनुपमा सीरीयल मे इस समय अनुज-अनु फिर एक बाद एक-दूसरे से दूर हो गए हैं। आध्या के चलते अनुज की हालत बिल्कुल ठीक नहीं है और अनुपमा इस वजह से काफी परेशान है। और पढ़ें

05 / 07
Share

गुंडों ने किया आध्या को कैद

सीरीयल अनुपमा में आज देखने को मिलेगा की आध्या को कुछ गुंडों नर कैद कर रखा है। वह मरी हुई नहीं है बल्कि कहीं फंसी हुई है। और पढ़ें

06 / 07
Share

अनुपमा लगाएगी आध्या का पता

अनुपमा सीरियल में आगे बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं। बता दें कि अनुज को ठीक करने और आध्या को घर वापिस लाने के लिए अनुपमा अपनी बेटी आध्या का पता लगाएगी। और पढ़ें

07 / 07
Share

आध्या करेगी फोन

अनुपमा सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की आध्या को किसी तरह फोन मिलेगा और वह घर पर फोन करने कि कोशिश करेगी। और पढ़ें