Anupama Spoiler 12 Aug: आध्या की जुदाई में खुदकुशी करेगा अनुज, दूर खड़ी तमाशा देखती रह जाएगी अनुपमा
Anupama Spoiler 12 Aug: स्टार प्लस (Star Plus) के शो अनुपमा (Anupamaa Latest Episode) में बैक टू बैक कई ट्विस्ट आने वाले हैं। शानदार टीआरपी के लिए मेकर्स पूरी जी जान लगा रहे हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको अनुपमा शो में आने वाले लेटेस्ट ट्विस्ट के बारे में बताएंगे।
Anupama में 12 अगस्त को आएंगे 7 बड़े ट्विस्ट
Anupama 12 Aug Spoiler: स्टार प्लस के शो अनुपमा में बैक टु बैक ट्विस्ट आने वाले हैं। बता दें कि टीआरपी के लिए मेकर्स पूरी जी जान लगाने में लगे हैं। अब आगे सीरीअल में बहुत से उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। आज के एपिसोड की बात करें तो आज देखने को मिलेगा की अनुपमा को आध्या का पता चलेगा। जिसके बाद अनुज उसकी जुदाई बर्दास्त नहीं कर पाएगा और खुदकुशी करने का कोशिश करेगा। आइए देखते हैं।
आध्या का पता लगाएगी अनुपमा
अनुपमा सीरियल में देखने को मिलेगा की अनुपमा अपनी और अनुज की बेटी आध्या का पता लगाने की कोशिश करेगी। उसे एक कॉल भी आता है, जिससे उसे आध्या के बारे में कुछ पता चलता है।
आध्या के तड़प रहा है अनुज
अनुपमा सीरीयल में देखने को मिल रहा है कि आध्या की याद में अनुज बहुत तड़प रहा है। वह अपनी जिंदगी तक की परवाह नहीं कर रहा है।
कॉल करने की कोशिश करेगी आध्या
अनुपमा सीरीयल में आज देखने को मिलेगा की आध्या कहीं ओर फसी हुई है। और वह कॉल करने कोशिश करेगी लेकिन कॉल नहीं लगेगी।
देविका बताएगी आध्या का सच
अनुपमा में आज देखने को मिलेगा की सुबह-सुबह देविका, अनुपमा के पास आएगी और उसे आध्या का सच बताएगी, जिसे सुन उसे झटका लगेगा।
खुदकुशी करेगा अनुज
अनुपमा सीरियल में आगे देखने को मिलेगा देविका की बात सुनके अनुज के होश उद जाएंगे और वह आध्या की जुदाई सह नहीं पाएगा और खुदकुशी करने की कोशिश करेगा।
अनुपमा को मंदिर में दिखेगी आध्या
अनुपमा सिरीयल में आगे देखने को मिलेगा की अनुपमा को मंदिर में आध्या दिखती है। जिसे देख उसे होश उद जाते हैं।
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited