Anupama 7 MEGA TWIST: ऑटो चलाकर अपनी ज़िंदगी का गुजारा करेगी अनुपमा, वनराज को हॉकी से पीटने की धमकी देगा अनुज

Anupama 7 MEGA TWIST: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो अनुपमा की टीआरपी में पिछले हफ्ते गिरावट देखी गई थी। जिसके बाद मेकर्स शो के प्लॉट को मसालेदार बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। आइए देखते हैं अनुपमा के आज के एपिसोड में अप लोगों को क्या देखने को मिलेगा।

Anupama में 13 अगस्त को होगा बड़ा धमाका
01 / 08

Anupama में 13 अगस्त को होगा बड़ा धमाका

Anupama 7 MEGA TWIST: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा की टीआरपी में पिछले हफ्ते गिरावट देखी गई थी। जिसके बाद मेकर्स शो के प्लॉट को मसालेदार बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि आज के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा की अनुपमा ऑटो चलाएगी। वहीं अनुज, वनराज को हॉकी से मारने की धमकी देगा, साथ ही मंदिर में अनुज को आध्या भी नजर आएगी। आइए देखते हैं। और पढ़ें

ऑटो चलाएगी अनुपमा
02 / 08

ऑटो चलाएगी अनुपमा

अनुपमा सीरियल के आज रात के एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनुपमा, सागर का ऑटो चलाती नजर आएगी। वह अनुज के साथ अपने पुराण दिनों को भी याद करेगी।

अनुज देगा अनुपमा का साथ
03 / 08

अनुज देगा अनुपमा का साथ

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा सीरीयल में जहां एक तरह अनुपम अखुद ऑटो चलाती नजर आएगी वहीं दूरी तरह अनुज उसका साथ देगा।

वनराज को धमकी देगा अनुज
04 / 08

वनराज को धमकी देगा अनुज

अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा की अनुज-अनुपमा को ऑटो चलाता देख वनराज उनका मजाक उड़ाएगा। जिसे बाद अनुज उसको हॉकी से मारने की धमकी देगा।

अनुज की जान पड़ेगी खतरे में
05 / 08

अनुज की जान पड़ेगी खतरे में

अनुपमा में देखने को मिलेगा की ऑटो चलाते टाइम अनुज को अचानक आध्या नजर आएगी। जिसके बाद वो आपनी जान की परवाह किए बिना रोड पर भागेगा।

अनुज को समझाएगी अनुपमा
06 / 08

अनुज को समझाएगी अनुपमा

अनुपमा सीरियल में आज ऑटो चलाते समय अनुज को आध्या दिखेगी और वह उसके पीछे भागेगा। लेकिन अनुपमा उसको रोकेगी और समझाएगी की वह आध्या नहीं है।

मंदिर में नजर आएगी आध्या
07 / 08

मंदिर में नजर आएगी आध्या

अनुपमा के आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनुज-अनुपमा मंदिर जाएंगे। जहां उनको आध्या नजर आएगी।

munawar faruqui  64
08 / 08

munawar faruqui (64)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited