Anupama 16 August Spoiler: न्याया की देवी बन इन लोगों को मजा चखाएगी अनुपमा, वनराज से नफरत करेंगे पाखी और तोशु

Anupama 16 August Spoiler: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा की टीआरपी में पिछले हफ्ते गिरावट देखी गई थी। जिसके बाद दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए फैंस नए ट्विस्ट लेकर या रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं।

Anupama में 16 अगस्त को आएंगे बड़े ट्विस्ट
01 / 07

Anupama में 16 अगस्त को आएंगे बड़े ट्विस्ट

Anupama 16 August Spoiler: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा की टीआरपी में पिछले हफ्ते गिरावट देखी गई थी। जिसके बाद दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए फैंस नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। आज के अनुपमा के सीरीयल में देखने को मिलेगा की अनुज-अनु खुशी मनाएंगे की आध्या जिंदा है। साथ ही अनु को रास्ते में इंद्रा जी पड़ी हुई मिलेगी, जिसे देख उसके होश उड़ जाएंगे। आइए देखते हैं। और पढ़ें

अनुज-अनुपमा मना रहे खुशियां
02 / 07

अनुज-अनुपमा मना रहे खुशियां

अनुपमा के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा आध्या के जिंदा होने की खुशी में अनु-अनुज अपनी बेटी की फोटो के आगे स्टार्स लगाएंगे और सुन्दर लाइट भी लगाएंगे।

वनराज से नफरत पाखी-तोशु
03 / 07

वनराज से नफरत पाखी-तोशु

अनुपमा के आज के एपिसोड में यह भी देखने को मिलेगा की वनराज अपनी भांजी मीनू को समझा रहा होता है उसे प्यार कर रहा होता है। जिसे देख तोशु-पाखी को जलन होने लगती है।

सागर को मिस कर रही मीनू
04 / 07

सागर को मिस कर रही मीनू

अनुपमा सीरीयल के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा की मीनू, सागर को मिस कर रही है और वह उससे बात करना चाहती है। वहीं सागर भी मीनू से बात करने के किए तड़प रहा है।

बुरी हालत में अनुपमा को मिलेगी इंद्रा
05 / 07

बुरी हालत में अनुपमा को मिलेगी इंद्रा

इंद्रा पहले आशा भवन में रहा करती थी। लेकिन फिर उनका बीटा उन्हें ले जाता है। अब आज दिखाया जाएगा कि अनुपमा को इंद्रा बुरी हालत में रोड पर मिलेगी।

इंद्रा को आशा भवन ले जाएगी अनुपमा
06 / 07

इंद्रा को आशा भवन ले जाएगी अनुपमा

अनुपमा में आज दिखाया जाएगा कि अनुपमा, इंद्रा को उठाती हैं और उसे ठेले ओर डाल कर आशा भवन ले जाएगी।

इंद्रा को इंसाफ दिलाएगी अनुपमा
07 / 07

इंद्रा को इंसाफ दिलाएगी अनुपमा

अनुपमा को इंद्रा बताएगी की उसके बेटे और बहु ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया है। जिसके बाद अनुपमा शांत नहीं बैठेगी और इंद्रा के बेटे-बहु को सबक सिखाएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited