Anupama 16 August Spoiler: न्याया की देवी बन इन लोगों को मजा चखाएगी अनुपमा, वनराज से नफरत करेंगे पाखी और तोशु

Anupama 16 August Spoiler: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा की टीआरपी में पिछले हफ्ते गिरावट देखी गई थी। जिसके बाद दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए फैंस नए ट्विस्ट लेकर या रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं।

01 / 07
Share

Anupama में 16 अगस्त को आएंगे बड़े ट्विस्ट

Anupama 16 August Spoiler: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा की टीआरपी में पिछले हफ्ते गिरावट देखी गई थी। जिसके बाद दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए फैंस नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। आज के अनुपमा के सीरीयल में देखने को मिलेगा की अनुज-अनु खुशी मनाएंगे की आध्या जिंदा है। साथ ही अनु को रास्ते में इंद्रा जी पड़ी हुई मिलेगी, जिसे देख उसके होश उड़ जाएंगे। आइए देखते हैं।

02 / 07
Share

अनुज-अनुपमा मना रहे खुशियां

अनुपमा के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा आध्या के जिंदा होने की खुशी में अनु-अनुज अपनी बेटी की फोटो के आगे स्टार्स लगाएंगे और सुन्दर लाइट भी लगाएंगे।

03 / 07
Share

वनराज से नफरत पाखी-तोशु

अनुपमा के आज के एपिसोड में यह भी देखने को मिलेगा की वनराज अपनी भांजी मीनू को समझा रहा होता है उसे प्यार कर रहा होता है। जिसे देख तोशु-पाखी को जलन होने लगती है।

04 / 07
Share

सागर को मिस कर रही मीनू

अनुपमा सीरीयल के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा की मीनू, सागर को मिस कर रही है और वह उससे बात करना चाहती है। वहीं सागर भी मीनू से बात करने के किए तड़प रहा है।

05 / 07
Share

बुरी हालत में अनुपमा को मिलेगी इंद्रा

इंद्रा पहले आशा भवन में रहा करती थी। लेकिन फिर उनका बीटा उन्हें ले जाता है। अब आज दिखाया जाएगा कि अनुपमा को इंद्रा बुरी हालत में रोड पर मिलेगी।

06 / 07
Share

इंद्रा को आशा भवन ले जाएगी अनुपमा

अनुपमा में आज दिखाया जाएगा कि अनुपमा, इंद्रा को उठाती हैं और उसे ठेले ओर डाल कर आशा भवन ले जाएगी।

07 / 07
Share

इंद्रा को इंसाफ दिलाएगी अनुपमा

अनुपमा को इंद्रा बताएगी की उसके बेटे और बहु ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया है। जिसके बाद अनुपमा शांत नहीं बैठेगी और इंद्रा के बेटे-बहु को सबक सिखाएगी।