Anupama 7 Maha Twist: अपने बच्चों से होटल के जूठे बर्तन धुलवाएगी अनुपमा, डिम्पी-डॉली की भी लगाएगी अकल ठिकाने
Anupama 19 September Maha Twist: राजन शाही (Rajan Shahi) का शो अनुपमा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) के शो से अलविदा कहने के बाद मेकर्स कहानी में नया मोड़ लेकर आए हैं। आइए देखते हैं 19 सितंबर के एपिसोड में क्या खास और दिलचस्प देखने को मिलेगा।
Anupama में 19 सितंबर को आएंगे 7 बड़े ट्विस्ट
Anupama 7 Maha twist: रूपाली गांगुली (Ruapli Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो अनुपमा (Anupama) फैंस के पसंदीदा शो में से एक है। यह सीरियल टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना रहता है। वर्तमान ट्रैक की बात करें तो मेकर्स शो की कहानी में नया मोड़ लेकर आ रहे हैं। अब 19 सितंबर के एपिसोड पर नजर डालें तो एक तरफ तोशु-पाखी को आशा भवन से धक्का मार बाहर निकालेगी अनुपमा, वहीं अनुज के साथ अपने रिश्ते की नई शुरुआत भी करेगी। आइए देखते हैं और क्या खास आर दिलचस्प देखने को मिलेगा।
बा को होगा अपनी गलती का एहसास
रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में आज देखने को मिलेगा की बा और बापूजी आपस में बैठ कट बात कर रहे होते हैं। तभी बा बोलती है कि उसने हमेशा अनुपमा को गलत समझा है लेकिन अनुपम ने हमेशा मुश्किल वक्त में हमारा साथ दिया है।
डॉली-डिम्पी को नहीं पसंद आशा भवन
अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा की सब सोने के लिए अपना बिस्तर कर रहे होते हैं। लेकिन डॉली-डिम्पी परेशान हैं और आशा भवन में नहीं रहना चाहते हैं। डॉली बोलती है कि यह बिस्तर में खटमल होंगे। वहीं डिम्पी को अपना पर्सनल रूम चाहिए।
अपनी लाचारी पर रोएगी अनुपमा
अनुपमा के आज 19 सितंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सबके सोने के बाद अनुपमा और अनुज आपस में बात कर रहे होंगे। अनुपमा, अनुज को बोलेगी कि वह इतनी लाचार क्यों है? क्यों वह अपने परिवार को अच्छी जिंदगी नहीं दे पा रही है। हालांकि अनुज उसको समझाता है कि वह चिंता न करे।
पाखी-तोशु को आशा भवन से बाहर निकालेगी अनुपमा
अनुपमा का आज रात का एपिसोड बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है। सबके सोने के बाद पाखी-तोशु चिल्लाने लगेंगी की ये कितनी अजीब जगह है। तभी अनुपमा उन दोनों कि गर्दन पकड़ उन्हें आशा भवन के बाहर फेंक देगी।
पाखी-तोशु का घमंड तोड़ेगी अनुपमा
अनुपमा के 19 सितंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा की अनुपमा पाखी-तोशु को बाहर निकाल देगी और उन्हें घर का महत्व बताएगी। लेकिन घमंड में चूर पाखी-तोशु अपनी माँ को उल्टा जवाब देते हुए घर से चले जाते हैं।
होटल के जूठे बर्तन धुलवाएगी अनुपमा
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की पाखी-तोशु होटल चले जाते हैं लेकिन उनके पास होटल में देने के लिए पैसे नहीं होते हैं। ऐसे में वह भागने का प्लान बनाते हैं। लेकिन अनुपमा को पता चल जाता है और वह उनको पकड़वा देती है। जिसके बाद दोनों को होटल के जूठे बर्तन धोने पड़ते हैं।
RCB का ये खिलाड़ी बन सकता है नया कप्तान, SMAT में मचाया धमाल
IQ Test: दिमाग के धुरंधर ही खोज पाएंगे तस्वीर से सीता, कई अकलमंद के फूफा भी हुए फेल
ज़मीन पर बैठी पत्नियों को ऐसे उठाते हैं कपूर बेटे-दामाद.. एक मिनट के लिए भी नहीं छोड़ते हाथ, आज तक खुद करीना के पापा भी हैं इतने रोमांटिक
जाते-जाते क्रिस गेल के धांसू रिकॉर्ड की टिम साउदी ने की बराबरी
बस 1 गलती ने तबाह कर दिया था इन सितारो का चमचमाता हुआ करियर, एक तो बन गईं साध्वी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited