Anupama 7 Maha Twist: डिंपी की हरकतों पर तमाचा जड़ेगी अनुपमा, होटल में जूठे बर्तन धोएंगे पाखी-तोशु
Anupama 7 Maha Twit: स्टार प्लस का शो अनुपमा (Aupama) दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है। अपनी दिलचस्प कहानी को लेकर यह शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना रहता है। आइए अब देखटे हैं कि 20 सितंबर के एपिसोड में की नया देखने को मिलेगा।
Anupama में 20 सितंबर को आएंगे महाट्विस्ट
Anupama 7 Maha Twit: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी के चलते दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है। मेकर्स कहानी में नया ट्विस्ट लाने की पुरो कोशिश करते हैं जिससे दर्शक कभी बोर न हो। वर्तमान ट्रैक की बात करें तो अनुपमा (Anupama), पाखी-तोशु की अकल ठिकाने लगाती नजर आएगी। आज 20 सितंबर के एपिसोड पर नजर डालें तो नंदिता पर शक करते हुए डिम्पी उसे थप्पड़ मार देगी जिसके बाद अनुपमा अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाएगी। आइए एक नजर इस पर डालते हैं। और पढ़ें
सड़क पर भटकेंगे पाखी-तोशु
अनुपमा के आज 20 सितंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा की आशा भवन से निकालने के बाद पाखी-तोशु सड़क पर भटक रहे हैं। उनके दोस्त भी उनका साथ नहीं दे रहे हैं। ऐसे में दोनों फैसला करते हैं कि वह होटल मई चेक इन करेंगे।
काम की तलाश कर रहा अनुज
अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा की अनुज अपनी जिंदगी को दुबारा ट्रैक पर लाने के लिए नए काम की तलाश कर रहा है। वो बहुत से लोगों को कॉल करता है लेकिन उसे कही से कोई रिस्पॉन्स नहीं आता है।
होटल में मौज काट रहे पाखी-तोशु
अनुपमा के 20 सितंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा की पाखी-तोशु ने एक फाइव स्टार होटल में चेक इन किया है। दोनों वहाँ पर मस्त पिज्जा-बर्गर खा रहे हैं और नाच रहे हैं। पाखी-तोशु आशा भवन वालों का मजाक उड़ाते भी नजर आते हैं।
नंदिता को थप्पड़ मारेगी डिम्पी
अनुपमा का आज रात का एपिसोड बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। आज देखा जाएगा नंदिता तैयार होके रूम से बाहर आ रही होती है कि तभी अचानक उसका पैर फिसल जाता है लेकिन टीटू उसे बचा लेता है। ये देख डिम्पी को गुस्सा आता है और वह उसे थप्पड़ जड़ देती है।
डिम्पी को तमाचा मारेगी अनुपमा
जब डिम्पी, नंदिता को थप्पड़ मारती है तो ये देख अनुपमा को गुस्सा आता है और वह डिम्पी से पूछती है कि उसने ऐसा क्यों किया लेकिन वो उल्टा बोलने लगती है। जिसके बाद अनुपमा अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाती और उसे थप्पड़ मार देती है।
नंदिता मांगती है अनुपमा से माफी
अनुपमा के 20 सितंबर के एपिसोड में देखा जाएगा की गलती न होने पर भी नंदिता, अनुपमा से माफी मांगती है और बोलती है कि उसके मन में ऐसा कुछ भी नहीं है। अनुपमा उस पर भरोसा करती है और उसे प्यार से समझाती भी है।
होटल में बर्तन धोएंगे पाखी-तोशु
अनुपमा का आने वाला एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला है। आगे देखा जाएगा की पाखी-तोशु होटल में जूठे बर्तन धो रहे हैं क्योंकि उन्होंने होटल का बिल नहीं भरा है। और यह बर्तन धोने की सजा भी अनुपमा के कारण उन्हें मिलती है।
बनना है SDM तो पढ़ें ये 5 बुक्स, UP PCS टॉपर की पसंद
Jan 17, 2025
मध्य प्रदेश से डायरेक्ट विदेश के लिए मिलेंगी फ्लाइट, बनने वाले हैं नए एयरपोर्ट; यात्रियों की होगी चांदी
सूती साड़ी बांधकर लौकी-टिंडे खरीदते दिखीं हिना खान, नो मेकअप लुक में भी कयामत ढा रही एक्ट्रेस
TATA की इस SUV ने खींचे एक साथ 3 ट्रक, वजन 42,000 Kg
बाबा रामदेव ने देसी टार्जन को बताया पेट कम करने का नायाब तरीका, आप भी सीखें तेजी से बैली फैट छांटने का तरीका
मौसी करिश्मा के घर सेफ हैं तैमूर-जेह, नाना-नानी समेत ये स्टार्स जानने पहुंचे बच्चों का हाल
स्ट्रेचर लाओ, मैं सैफ अली खान हूं...ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने बताई हमले वाली रात की आंखों देखी, नहीं लिया किराया
Moon Rise Time, 17 January 2025: पंचांग से जानिए सकट चौथ का चांद कितने बजे दिखाई देगा
Lapsi Tapsi Ki Kahani In Hindi: सकट चौथ के दिन पढ़ें लपसी-तपसी की कहानी
स्वप्निल कुसाले ने भी की पेरिस ओलंपिक के पदक को बदलने की मांग, जानिए क्या है वजह
Sakat Chauth Vrat Katha In Hindi: इस पौराणिक कथा के बिना अधूरा है सकट चौथ व्रत, पढ़ें तिलकुट की कहानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited