Anupama 7 Maha Twist: डिंपी की हरकतों पर तमाचा जड़ेगी अनुपमा, होटल में जूठे बर्तन धोएंगे पाखी-तोशु

​Anupama 7 Maha Twit: स्टार प्लस का शो अनुपमा (Aupama) दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है। अपनी दिलचस्प कहानी को लेकर यह शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना रहता है। आइए अब देखटे हैं कि 20 सितंबर के एपिसोड में की नया देखने को मिलेगा।

Anupama में 20 सितंबर को आएंगे महाट्विस्ट
01 / 08

Anupama में 20 सितंबर को आएंगे महाट्विस्ट

Anupama 7 Maha Twit: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी के चलते दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है। मेकर्स कहानी में नया ट्विस्ट लाने की पुरो कोशिश करते हैं जिससे दर्शक कभी बोर न हो। वर्तमान ट्रैक की बात करें तो अनुपमा (Anupama), पाखी-तोशु की अकल ठिकाने लगाती नजर आएगी। आज 20 सितंबर के एपिसोड पर नजर डालें तो नंदिता पर शक करते हुए डिम्पी उसे थप्पड़ मार देगी जिसके बाद अनुपमा अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाएगी। आइए एक नजर इस पर डालते हैं। और पढ़ें

सड़क पर भटकेंगे पाखी-तोशु
02 / 08

सड़क पर भटकेंगे पाखी-तोशु

अनुपमा के आज 20 सितंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा की आशा भवन से निकालने के बाद पाखी-तोशु सड़क पर भटक रहे हैं। उनके दोस्त भी उनका साथ नहीं दे रहे हैं। ऐसे में दोनों फैसला करते हैं कि वह होटल मई चेक इन करेंगे।

काम की तलाश कर रहा अनुज
03 / 08

काम की तलाश कर रहा अनुज

अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा की अनुज अपनी जिंदगी को दुबारा ट्रैक पर लाने के लिए नए काम की तलाश कर रहा है। वो बहुत से लोगों को कॉल करता है लेकिन उसे कही से कोई रिस्पॉन्स नहीं आता है।

होटल में मौज काट रहे पाखी-तोशु
04 / 08

होटल में मौज काट रहे पाखी-तोशु

अनुपमा के 20 सितंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा की पाखी-तोशु ने एक फाइव स्टार होटल में चेक इन किया है। दोनों वहाँ पर मस्त पिज्जा-बर्गर खा रहे हैं और नाच रहे हैं। पाखी-तोशु आशा भवन वालों का मजाक उड़ाते भी नजर आते हैं।

नंदिता को थप्पड़ मारेगी डिम्पी
05 / 08

नंदिता को थप्पड़ मारेगी डिम्पी

अनुपमा का आज रात का एपिसोड बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। आज देखा जाएगा नंदिता तैयार होके रूम से बाहर आ रही होती है कि तभी अचानक उसका पैर फिसल जाता है लेकिन टीटू उसे बचा लेता है। ये देख डिम्पी को गुस्सा आता है और वह उसे थप्पड़ जड़ देती है।

डिम्पी को तमाचा मारेगी अनुपमा
06 / 08

डिम्पी को तमाचा मारेगी अनुपमा

जब डिम्पी, नंदिता को थप्पड़ मारती है तो ये देख अनुपमा को गुस्सा आता है और वह डिम्पी से पूछती है कि उसने ऐसा क्यों किया लेकिन वो उल्टा बोलने लगती है। जिसके बाद अनुपमा अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाती और उसे थप्पड़ मार देती है।

नंदिता मांगती है अनुपमा से माफी
07 / 08

नंदिता मांगती है अनुपमा से माफी

अनुपमा के 20 सितंबर के एपिसोड में देखा जाएगा की गलती न होने पर भी नंदिता, अनुपमा से माफी मांगती है और बोलती है कि उसके मन में ऐसा कुछ भी नहीं है। अनुपमा उस पर भरोसा करती है और उसे प्यार से समझाती भी है।

होटल में बर्तन धोएंगे पाखी-तोशु
08 / 08

होटल में बर्तन धोएंगे पाखी-तोशु

अनुपमा का आने वाला एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला है। आगे देखा जाएगा की पाखी-तोशु होटल में जूठे बर्तन धो रहे हैं क्योंकि उन्होंने होटल का बिल नहीं भरा है। और यह बर्तन धोने की सजा भी अनुपमा के कारण उन्हें मिलती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited