Anupama 5 July Spoiler: अनुपमा के प्यार में बिखारी बनेगा अनुज, शो की काया पलट देंगे ये 7 बड़े ट्विस्ट

Anupama 5 July Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में अभी काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। डिम्पी-टीटू की शादी के बाद वनराज का गेम खत्म हो गया है। अब शो में आगे नया ट्विस्ट आने वाला है। जहां अनुपमा के प्यार में अनुज बिखारी बन जाएगा। आइए देखते हैं।

01 / 08
Share

Anupama 5 July Spoiler: शो की काया पलट देंगे ये 7 बड़े ट्विस्ट

Anupama 5 July Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में अभी काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। डिम्पी-टीटू की शादी के बाद वनराज का गेम खत्म हो गया है। अब शो में आगे नया ट्विस्ट आने वाला है। जहां एक तरह अनुपमा सब कुछ छोड़ कर वृद्धाश्रम चली जाएगी वहीं अनुज अनुपमा के प्यार में बिखारी बन जाएगा। साथ हो शो में बहुत से बड़े ट्विस्ट देखने को भी मिलेंगे। आइए देखते हैं।

02 / 08
Share

अनुज-अनुपमा का रोमांटिक सीन

अनुपमा के आज के एपिसोड में अनुज-अनु का रोमांटिक सीन देखने को मिलेगा। जहां दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन किसी वजह से इजहार करने से कतरा रहे हैं।

03 / 08
Share

अनुज से दूर हो जाएगी अनुपमा

अनुपमा सीरीयल में आगे देखने को मिलेगा की एक-दूसरे से बेपनाह प्यार करते हुए भी अनुपमा-अनुज एक दूसरे से दूर हो जाएंगे।

04 / 08
Share

वनराज को हो रही है टीटू से चिढ़

अनुपमा सीरीयल में टीटू का पर्दाफाश करके भी वनराज अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाता है। और टीटू-डिम्पी की शादी हो जाती है। हालांकि अब घर में वनराज टीटू को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है।

05 / 08
Share

अनुपमा को मिली अपनी ट्रॉफी वापिस

अनुपमा में आज देखने को मिलेगा की सुपरस्टार शेफ के मेकर्स अनुपमा को ट्रॉफी वापसी देने आएंगे। यह देख अनु खुशी से झूम उठेगी और सब खुशियां मनाने लगेंगे।

06 / 08
Share

आध्या बनेगी नई विलन?

अनुपमा सीरीयल में आगे देखने को मिलेगा की आध्या, अनुज-अनुपमा को एक नहीं होंगे देगी। वो अब भी अपने पापा की लाइफ में श्रुति को चाहती है।

07 / 08
Share

वृद्धाश्रम जाएगी अनुपमा

अनुपमा में आगे 7 बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं। नए प्रोमो से सामने आया है कि वो वृद्धाश्रम में रहेगी। वहाँ वो बूढ़े लोगों को उनका प्यार दिलाती नजर आएगी।

08 / 08
Share

अनुज बनेगा बिखारी

अनुपमा के नए प्रोमो में देख सकते हैं कि अनुज बिल्कुल ही बदले रूप में नजर आ रहा है। देखा जा सकता है कि वह अनु के प्यार में बिल्कुल मदहोश हो चुका है।