Anupama 5 July Spoiler: अनुपमा के प्यार में बिखारी बनेगा अनुज, शो की काया पलट देंगे ये 7 बड़े ट्विस्ट
Anupama 5 July Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में अभी काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। डिम्पी-टीटू की शादी के बाद वनराज का गेम खत्म हो गया है। अब शो में आगे नया ट्विस्ट आने वाला है। जहां अनुपमा के प्यार में अनुज बिखारी बन जाएगा। आइए देखते हैं।
Anupama 5 July Spoiler: शो की काया पलट देंगे ये 7 बड़े ट्विस्ट
Anupama 5 July Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में अभी काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। डिम्पी-टीटू की शादी के बाद वनराज का गेम खत्म हो गया है। अब शो में आगे नया ट्विस्ट आने वाला है। जहां एक तरह अनुपमा सब कुछ छोड़ कर वृद्धाश्रम चली जाएगी वहीं अनुज अनुपमा के प्यार में बिखारी बन जाएगा। साथ हो शो में बहुत से बड़े ट्विस्ट देखने को भी मिलेंगे। आइए देखते हैं।
अनुज-अनुपमा का रोमांटिक सीन
अनुपमा के आज के एपिसोड में अनुज-अनु का रोमांटिक सीन देखने को मिलेगा। जहां दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन किसी वजह से इजहार करने से कतरा रहे हैं।
अनुज से दूर हो जाएगी अनुपमा
अनुपमा सीरीयल में आगे देखने को मिलेगा की एक-दूसरे से बेपनाह प्यार करते हुए भी अनुपमा-अनुज एक दूसरे से दूर हो जाएंगे।
वनराज को हो रही है टीटू से चिढ़
अनुपमा सीरीयल में टीटू का पर्दाफाश करके भी वनराज अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाता है। और टीटू-डिम्पी की शादी हो जाती है। हालांकि अब घर में वनराज टीटू को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है।
अनुपमा को मिली अपनी ट्रॉफी वापिस
अनुपमा में आज देखने को मिलेगा की सुपरस्टार शेफ के मेकर्स अनुपमा को ट्रॉफी वापसी देने आएंगे। यह देख अनु खुशी से झूम उठेगी और सब खुशियां मनाने लगेंगे।
आध्या बनेगी नई विलन?
अनुपमा सीरीयल में आगे देखने को मिलेगा की आध्या, अनुज-अनुपमा को एक नहीं होंगे देगी। वो अब भी अपने पापा की लाइफ में श्रुति को चाहती है।
वृद्धाश्रम जाएगी अनुपमा
अनुपमा में आगे 7 बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं। नए प्रोमो से सामने आया है कि वो वृद्धाश्रम में रहेगी। वहाँ वो बूढ़े लोगों को उनका प्यार दिलाती नजर आएगी।
अनुज बनेगा बिखारी
अनुपमा के नए प्रोमो में देख सकते हैं कि अनुज बिल्कुल ही बदले रूप में नजर आ रहा है। देखा जा सकता है कि वह अनु के प्यार में बिल्कुल मदहोश हो चुका है।
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
GHKKPM 7 Maha Twist: कियान की करतूतों पर कोर्ट सुनाएगा फैसला, आशका की अक्ल ठिकाने लगाएगी सवि
दिलजीत दोसांझ की बात मानो, घूम आओ भारत में छिपा स्वर्ग, नहीं गए तो होगा पछतावा
RCB का बेहतरीन नया बैटिंग ऑर्डर, इन 7 बल्लेबाजों को देखकर सबके पसीने छूटेंगे
Selena Gomez-Benny Blanco Engagement: एक्ट्रेस ने पहनी बॉयफ्रेंड के नाम की अंगूठी, एक झटके में तोड़ा करोड़ों लड़कों का दिल!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited