Anupama 7 BIG TWIST 23 June: श्रुति को दिन में तारे दिखाएगी अनुपमा, डिम्पी की शादी में वनराज करेगा खेला

Anupama 7 BIG TWIST 23 June: टीवी शो अनुपमा टीआरपी लिस्ट में इस समय भी सबसे ऊपर है। दर्शकों को शो के कहानी बेहद पसंद आ रही है। अब आने वाले एपिसोड में श्रुति का भांडा फोड़ेगी अनुपमा और डिम्पी के शादी में बड़ा खेल खेला वनराज।

Anupama 7 BIG TWIST 23 June श्रुति को दिन में तारे दिखाएगी अनुपमा डिम्पी की शादी में वनराज करेगा खेला
01 / 07

Anupama 7 BIG TWIST 23 June: श्रुति को दिन में तारे दिखाएगी अनुपमा, डिम्पी की शादी में वनराज करेगा खेला

Anupama 7 BIG TWIST 23 June: टीवी शो अनुपमा टीआरपी लिस्ट में इस समय भी सबसे ऊपर है। दर्शकों को शो के कहानी बेहद पसंद आ रही है। अब आने वाले एपिसोड में श्रुति का भांडा फोड़ेगी अनुपमा और डिम्पी के शादी में बड़ा खेल खेला वनराज।

वनराज पर करेगी अनुपमा शक
02 / 07

वनराज पर करेगी अनुपमा शक

अनुपमा सीरियल में अभी डिम्पी के शादी देखने को मिल रही है। डिम्पी के हल्दी-मेहँदी हो गई है। जहां वह जल्द ही शादी करने वाली है वहीं वनराज कोई नया प्लान बना है और अनुपमा को उसपर शक भी हो जाता है।

डिम्पी के शादी में हंगामा करेगा वनराज
03 / 07

डिम्पी के शादी में हंगामा करेगा वनराज

अनुपमा सीरियल में वनराज पहले भी डिम्पी के शादी से खुश नहीं था। अब वह अपने दिमाग़ में नया प्लान बना रहा है। जिससे वह डिम्पी के शादी को रोक के रहेगा।

बापूजी छुपा रहे हैं बड़ा राज
04 / 07

बापूजी छुपा रहे हैं बड़ा राज

अनुपमा सीरियल में देखने को मिल रहा है की बा और बापूजी सभी घरवालों से कुछ छुपा रहे हैं। वह बातों बातों में सबको छोड़ केआर चले जाने के बात करते हैं।

श्रुति के काली करतूतों का अनुपमा को चलेगा पता
05 / 07

श्रुति के काली करतूतों का अनुपमा को चलेगा पता

अनुपमा सीरियल में आगे देखने को मिलेगा के अनुपमा को पता चल जाएगा की फ़ूड क्रिटिक के साथ श्रुति मिली हुई है। क्रिटिक कहती है कि उसने ही सारी खबरें हाईजीन डिपार्टमेंट और मीडिया को दी थी। लेकिन श्रुति उससे इस बात को छुपाने के लिए कहती है। हालांकि अनुपमा भी वहां मौजूद होती है और वह ये चीजें सुन लेती है।​

श्रुति का फुट जाएगा भांडा
06 / 07

श्रुति का फुट जाएगा भांडा

श्रुति उस फूड क्रिटिक्स से मिलती है, जिसने अनुपमा के खाने को बुरा बताया था। क्रिटिक कहती है कि उसने ही सारी खबरें हाईजीन डिपार्टमेंट और मीडिया को दी थी। लेकिन श्रुति उससे इस बात को छुपाने के लिए कहती है। हालांकि अनुपमा भी वहां मौजूद होती है और वह ये चीजें सुन लेती है।​

श्रुति को दिन में तारे दिखाएगी अनुपमा
07 / 07

श्रुति को दिन में तारे दिखाएगी अनुपमा

​'अनुपमा' में आगे देखने को मिलेगा कि घरवाले ट्रुथ और डेयर गेम खेलेंगे। इस दौरान बोतल श्रुति पर आकर रुकेगी। ऐसे में अनुपमा कहेगी कि वह चाहे ट्रुथ लें या डेयर, सवाल तो मैं ही करूंगी। इसपर श्रुति के हाथ-पैर ढीले होने लगते हैं।​कम पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited