Anupama 7 BIG TWIST 23 June: श्रुति को दिन में तारे दिखाएगी अनुपमा, डिम्पी की शादी में वनराज करेगा खेला

Anupama 7 BIG TWIST 23 June: टीवी शो अनुपमा टीआरपी लिस्ट में इस समय भी सबसे ऊपर है। दर्शकों को शो के कहानी बेहद पसंद आ रही है। अब आने वाले एपिसोड में श्रुति का भांडा फोड़ेगी अनुपमा और डिम्पी के शादी में बड़ा खेल खेला वनराज।

01 / 07
Share

Anupama 7 BIG TWIST 23 June: श्रुति को दिन में तारे दिखाएगी अनुपमा, डिम्पी की शादी में वनराज करेगा खेला

Anupama 7 BIG TWIST 23 June: टीवी शो अनुपमा टीआरपी लिस्ट में इस समय भी सबसे ऊपर है। दर्शकों को शो के कहानी बेहद पसंद आ रही है। अब आने वाले एपिसोड में श्रुति का भांडा फोड़ेगी अनुपमा और डिम्पी के शादी में बड़ा खेल खेला वनराज।

02 / 07
Share

वनराज पर करेगी अनुपमा शक

अनुपमा सीरियल में अभी डिम्पी के शादी देखने को मिल रही है। डिम्पी के हल्दी-मेहँदी हो गई है। जहां वह जल्द ही शादी करने वाली है वहीं वनराज कोई नया प्लान बना है और अनुपमा को उसपर शक भी हो जाता है।

03 / 07
Share

डिम्पी के शादी में हंगामा करेगा वनराज

अनुपमा सीरियल में वनराज पहले भी डिम्पी के शादी से खुश नहीं था। अब वह अपने दिमाग़ में नया प्लान बना रहा है। जिससे वह डिम्पी के शादी को रोक के रहेगा।

04 / 07
Share

बापूजी छुपा रहे हैं बड़ा राज

अनुपमा सीरियल में देखने को मिल रहा है की बा और बापूजी सभी घरवालों से कुछ छुपा रहे हैं। वह बातों बातों में सबको छोड़ केआर चले जाने के बात करते हैं।

05 / 07
Share

श्रुति के काली करतूतों का अनुपमा को चलेगा पता

अनुपमा सीरियल में आगे देखने को मिलेगा के अनुपमा को पता चल जाएगा की फ़ूड क्रिटिक के साथ श्रुति मिली हुई है। क्रिटिक कहती है कि उसने ही सारी खबरें हाईजीन डिपार्टमेंट और मीडिया को दी थी। लेकिन श्रुति उससे इस बात को छुपाने के लिए कहती है। हालांकि अनुपमा भी वहां मौजूद होती है और वह ये चीजें सुन लेती है।​

06 / 07
Share

श्रुति का फुट जाएगा भांडा

श्रुति उस फूड क्रिटिक्स से मिलती है, जिसने अनुपमा के खाने को बुरा बताया था। क्रिटिक कहती है कि उसने ही सारी खबरें हाईजीन डिपार्टमेंट और मीडिया को दी थी। लेकिन श्रुति उससे इस बात को छुपाने के लिए कहती है। हालांकि अनुपमा भी वहां मौजूद होती है और वह ये चीजें सुन लेती है।​

07 / 07
Share

श्रुति को दिन में तारे दिखाएगी अनुपमा

​'अनुपमा' में आगे देखने को मिलेगा कि घरवाले ट्रुथ और डेयर गेम खेलेंगे। इस दौरान बोतल श्रुति पर आकर रुकेगी। ऐसे में अनुपमा कहेगी कि वह चाहे ट्रुथ लें या डेयर, सवाल तो मैं ही करूंगी। इसपर श्रुति के हाथ-पैर ढीले होने लगते हैं।​कम पढ़ें