Anupama 7 BIG TWIST 23 June: श्रुति को दिन में तारे दिखाएगी अनुपमा, डिम्पी की शादी में वनराज करेगा खेला
Anupama 7 BIG TWIST 23 June: टीवी शो अनुपमा टीआरपी लिस्ट में इस समय भी सबसे ऊपर है। दर्शकों को शो के कहानी बेहद पसंद आ रही है। अब आने वाले एपिसोड में श्रुति का भांडा फोड़ेगी अनुपमा और डिम्पी के शादी में बड़ा खेल खेला वनराज।


Anupama 7 BIG TWIST 23 June: श्रुति को दिन में तारे दिखाएगी अनुपमा, डिम्पी की शादी में वनराज करेगा खेला
Anupama 7 BIG TWIST 23 June: टीवी शो अनुपमा टीआरपी लिस्ट में इस समय भी सबसे ऊपर है। दर्शकों को शो के कहानी बेहद पसंद आ रही है। अब आने वाले एपिसोड में श्रुति का भांडा फोड़ेगी अनुपमा और डिम्पी के शादी में बड़ा खेल खेला वनराज।


वनराज पर करेगी अनुपमा शक
अनुपमा सीरियल में अभी डिम्पी के शादी देखने को मिल रही है। डिम्पी के हल्दी-मेहँदी हो गई है। जहां वह जल्द ही शादी करने वाली है वहीं वनराज कोई नया प्लान बना है और अनुपमा को उसपर शक भी हो जाता है।
डिम्पी के शादी में हंगामा करेगा वनराज
अनुपमा सीरियल में वनराज पहले भी डिम्पी के शादी से खुश नहीं था। अब वह अपने दिमाग़ में नया प्लान बना रहा है। जिससे वह डिम्पी के शादी को रोक के रहेगा।
बापूजी छुपा रहे हैं बड़ा राज
अनुपमा सीरियल में देखने को मिल रहा है की बा और बापूजी सभी घरवालों से कुछ छुपा रहे हैं। वह बातों बातों में सबको छोड़ केआर चले जाने के बात करते हैं।
श्रुति के काली करतूतों का अनुपमा को चलेगा पता
अनुपमा सीरियल में आगे देखने को मिलेगा के अनुपमा को पता चल जाएगा की फ़ूड क्रिटिक के साथ श्रुति मिली हुई है। क्रिटिक कहती है कि उसने ही सारी खबरें हाईजीन डिपार्टमेंट और मीडिया को दी थी। लेकिन श्रुति उससे इस बात को छुपाने के लिए कहती है। हालांकि अनुपमा भी वहां मौजूद होती है और वह ये चीजें सुन लेती है।
श्रुति का फुट जाएगा भांडा
श्रुति उस फूड क्रिटिक्स से मिलती है, जिसने अनुपमा के खाने को बुरा बताया था। क्रिटिक कहती है कि उसने ही सारी खबरें हाईजीन डिपार्टमेंट और मीडिया को दी थी। लेकिन श्रुति उससे इस बात को छुपाने के लिए कहती है। हालांकि अनुपमा भी वहां मौजूद होती है और वह ये चीजें सुन लेती है।
श्रुति को दिन में तारे दिखाएगी अनुपमा
'अनुपमा' में आगे देखने को मिलेगा कि घरवाले ट्रुथ और डेयर गेम खेलेंगे। इस दौरान बोतल श्रुति पर आकर रुकेगी। ऐसे में अनुपमा कहेगी कि वह चाहे ट्रुथ लें या डेयर, सवाल तो मैं ही करूंगी। इसपर श्रुति के हाथ-पैर ढीले होने लगते हैं।कम पढ़ें
अब मिनटों में चमक जाएगी काली गर्दन, बस अपनाकर देखें ये 7 घरेलू नुस्खे
चुभती-जलती गर्मी में भी मिलेगा ठंडक का एहसास, बस समर सीजन में पहन लें ये 5 तरह के फैब्रिक्स
Top 7 TV Gossips: 'कुमकुम भाग्य' फेम पूजा बनर्जी दूसरी बार बनने वाली हैं मां, इस TV शो में नजर आएंगी मौनी रॉय!
Jaya Kishori: क्यों जरूरी है खुद से तारीफ करना, सेल्फ लव को लेकर क्या सोचती हैं जया किशोरी
चपटी नाक, पतले-पतले होठ...15 साल पहले ऐसा था सामंथा रुथ प्रभु का चेहरा, प्लास्टिक सर्जरी के बाद बदल गया रंग-रूप
ब्रिटिश सांसद ने जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए की ‘माफी’ की मांग, तो भुला दिए गए नायक सी. शंकरन नायर की यादें हुई ताजा
Times Now Summit 2025: टाइम्स नाउ के मंच पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, नक्सलवाद-आतंकवाद से निपटने से लेकर राहुल के आरोपों का दिया करारा जवाब
झारखंड में झुंड से बिछड़कर बौखलाया हाथी, 4 लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट; इलाके में दहशत
'पूरे देश में सबसे तेज गति से प्रोग्रेस करने वाला राज्य है मध्य प्रदेश', टाइम्स नाउ समिट में बोले मोहन यादव
हमास जानता है कि अगर उसने बंधकों पर हमला किया तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी- Times Now Summit 2025 में बोले इजराइली राजदूत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited