Anupama 7 MAHA Twist: कोठारी परिवार को सहूलियत का पाठ पढ़ाएगी अनुपमा, प्रेम की दादी की भी निकालेगी हेकड़ी

​Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में आज प्रेम की माँ ख्याति अनु की रसोई को एक बड़ा ऑर्डर देगी। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा का गुस्सा प्रेम की दादी पर फूटेगा। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आज कहानी में क्या नया देखने को मिलेगा।

01 / 07
Share

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स

Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली, शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश हो रही है। टीआरपी के खातिर मेकर्स शो में एक-एक कर नए चेहरों को दर्शकों से रूबरू करा रहे हैं। कल एपिसोड में देखने को मिला था कि अनुपमा की मुलाकात प्रेम की माँ ख्याति कोठारी से हुई। ख्याति प्रेम के लिए नंगे पैर मंदिर में पूजा करती है। आज 12 जनवरी को एपिसोड में क्या नया देखने को मिलेगा जानिए इस रिपोर्ट में।

02 / 07
Share

अनुपमा को ऑडर देगी ख्याति कोठारी

सीरियल की शुरुआत में प्रेम की माँ ख्याति कोठारी अनुपमा को मकर संक्रांति का केटरिंग ऑर्डर देती है। इसी के साथ वो अगले दिन अनुपमा समेत सभी को वो घर में आने का न्योता देती है। ख्याति की दरिया दिली देख अनुपमा उसकी फैन हो जाती है।

03 / 07
Share

अपनी मां से मिलते-मिलते रह जाएगा प्रेम

कहानी में आगे प्रेम उसी मंदिर में पहुँच जाता है जिसमें उसकी माँ ख्याति मौजूद है। प्रेम के होने का एहसास ख्याति को होता है लेकिन वो वहाँ से चली जाती है। वहीं दूसरी तरफ माही के मन में अनुपमा को लेकर नफरत बढ़ती जा रही है।

04 / 07
Share

लालची होंगे तोषू और पाखी

घर में तोषू सभी को बताता है कि इतने ऑडर मिलने के बाद भी 'अनु की रसोई' को मुनाफा नहीं हुआ है। हालांकि जैसे ही तोषू और पाखी लालची हो जाएंगे जैसे ही उन्हे पता लगेगा की कोठारी एक अमीर खानदान है जिन्होंने ऑर्डर दिया है।

05 / 07
Share

अनु की रसोई पहुँच जाएगी ख्याति कोठारी

सीरियल में आगे प्रेम की माँ 'अनु की रसोई' पहुँच जाएगी क्यूंकी वो अनुपमा को ऑर्डर का एडवांस दे सके। इन्ही सभी के बीच माही राही और प्रेम को फोन पर रोमांस करता देख लेती है।

06 / 07
Share

प्रेम की दादी की हुई एंट्री

कहानी में अनुपमा जानकी बेन और राधा संग ऑर्डर का समान लेने बाजार जाती है। तभी प्रेम की दादी की कार राधा को टक्कर मारने वाली होती है। माफी मांगने के बजाए प्रेम की दादी अनुपमा को पैसे देकर बात टालने के लिए कहती हैं।

07 / 07
Share

प्रेम की दादी पर फूटेगा अनुपमा का गुस्सा

पैसे देख अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच जाता है। इस दौरान वो प्रेम की दादी से कहती है कि अगर राधा को कुछ होता तो वो उसे कार वाली से भिखार वाली बना देती।