Anupama 7 MAHA Twist: प्रेम की दादी को हार्ट अटैक देगी अनुपमा, राही की खुशियों पर काल बन मंडराएगी माही
Anupama 7 MAHA Twist: शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में आज देखने को मिलेगा कि अनुपमा की वजह से प्रेम की दादी को हार्ट अटैक आता है। वहीं दूसरी तरफ मकर संक्रांति के मौके पर माही प्रेम और आध्या के बीच आने की कोशिश करेगी।
अनुपमा में आएंगे आज ये 7 ट्विस्ट
Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में प्रेम और राही की लव स्टोरी शुरू हो गई। इस बीच कहानी में कोठारी परिवार की एंट्री अनुपमा की जिंदगी में हो गई है। कल एपिसोड में देखने को मिला था कि प्रेम की माँ खयाती अनुपमा को मकर संक्रांति का ऑर्डर देती है। वहीं दूसरी तरफ बीच सड़क में प्रेम की दादी की गाड़ी राधा को टक्कर मारने वाली होती है। ऐसे में अनुपमा प्रेम की दादी को बीच सड़क पर खरी खोटी सुनाती है। आज 13 जनवरी को सीरियल में क्या होगा पढिए इस रिपोर्ट में।
प्रेम की दादी से माफी मंगवाएगी अनुपमा
स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' की शुरुआत प्रेम की दादी से होती है जिन्हे अनुपमा सहूलियत का पाठ पढ़ाते हुए माफी मांगने के लिए कहती है। जनता के प्रेशर में आकार प्रेम की दादी जनता से माफी मांगती है।
प्रेम की दादी को हार्ट अटैक देगी अनुपमा
माफी मांग प्रेम की दादी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच जाता है। ऐसे में उन्हे गाड़ी में बैठे बैठे अनुपमा की वजह से हार्ट अटैक आता है। वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में तमाशे को लेकर बातचीत होती है।
अनुपमा से बदला लेगा प्रेम का पिता
मोती बेन पूरा मामला प्रेम के पिता मिस्टर कोठारी को बताती है। कोठारी इस बात का आश्वाशन देते हैं कि वो जल्द ही अनुपमा को ढूंढ उस से इस तिरस्कार का बदला लेंगे।
प्रेम और राही की लव स्टोरी की विलेन बनी माही
सीरियल में आगे राही और प्रेम मकर संक्रांति के खास मौके पर अपने नाम का पहला अक्षर पतंग पर लिखते हैं। वहीं दूसरी तरफ पागलपन में माही भी पतंग पर प्रेम का नाम लिखती है।
अनुपमा को होगा माही के इरादों पर शक
अगले दिन मकर संक्रांति के दिन माही खूब सज सवर के आती है। बा द्वारा पूछने पर माही बताती है कि किसी खास के लिए तैयार हुई है लेकिन बाद में इसे मजाक का नाम देती है। माही की हरकतें देख अनुपमा को शक होता है कि वो अब भी प्रेम को पाना चाहती है।
मकर संक्रांति पर अनुपमा को आएगी अनुज की याद
कहानी में आगे मकर संक्रांति पर पतंग देख अनुपमा को अनुज की याद आती है। आध्या के कहने पर अनुपमा ऑडर देने से पहले पतंग उड़ाती है। वहीं दूसरी तरफ आध्या कि पतंग खराब करने के लिए माही प्लान बनाती है।
कलयुग में संजीवनी से कम नहीं ये हरे रंग के पत्ते, कोलेस्ट्रॉल को बाहर कर, पेट को कर देते हैं अंदर
घूमना पसंद है, तो आपके लिए हैं ये 5 नौकरियां, लाखों में होगी कमाई
51 साल के सोनू सूद फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, नॉनवेज नहीं प्रोटीन के लिए खाते हैं ये देसी चीज, 30 जैसे हैं यंग
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज इस खिलाड़ी के लिए अग्निपरीक्षा, फेल होते ही टीम से छुट्टी पक्की
365 रानियां, 44 रॉल्स रॉयस और प्राइवेट जेट, वो राजा जो बन गया अय्याशी की मिसाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited