Anupama 7 MAHA Twist: शादी से पहले ससुराल में मारपीट करेगी आध्या, अनुपमा को औकात दिखाएगा प्रेम का बाप

Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में आज प्रेम के पिता और दादी अनुपमा को परेशान करेंगे। अपनी माँ की बेइज्जती देख आध्या खुद को रोक नहीं पाएगी और ससुराल में शादी से पहले ही हाथापाई कर डालेगी।

01 / 07
Share

अनुपमा में आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स

Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और शिवम खजूरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में कल देखने को मिला था कि प्रेम की दादी अनुपमा को एक टांग पर नचाकर रखती है। इस बीच मिस्टर कोठारी अनुपमा को देख पहचान लेते हैं और बदला लेने की भावना के साथ आगे बढ़ते हैं। आज 15 जनवरी के एपिसोड में क्या नया देखने को मिलेगा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

02 / 07
Share

कोठारी कंपनी में नौकरी करेगा अंश

सीरियल के शुरुआत में अनुपमा को देख प्रेम के पिता मिस्टर कोठारी त्योहार के दिन हंगामा खड़ा नहीं करेगा। वहीं दूसरी तरफ गेम का आइडिया चोरी होने के बाद अंश कोठारी कंपनी में नौकरी करेगा।

03 / 07
Share

अनुपमा का शक बदलेगा यकीन में

कहानी में आगे प्राथना अनुपमा को बताती है कि मिस्टर कोठारी उनके पिता है। ऐसे में यह सुन अनुपमा का शक यकीन में बदल जाता है कि पक्का प्रेम का इस घर से कनेक्शन है।

04 / 07
Share

बतमीज होगा प्रेम की बहन का पति

कोठारी का जमाई राजा यानि प्रेम की बहन का पति बतमीज होगा। अनुपमा और आध्या के आगे वो प्राथना की बेइज्जती करता है जिससे उन सब का दिल दुख जाएगा।

05 / 07
Share

छुआ-छूत कर अनुपमा को बेइज्जत करेगी मोतीबेन

कहानी में आगे प्रेम की दादी अनुपमा और आध्या संग नौकरों जैसा व्यवहार करती है। अनुपमा का घमंड की शिकायत प्रेम की दादी मिस्टर कोठारी से करती हैं यह कहकर की लोग परंपरा पर सवाल उठाते हैं।

06 / 07
Share

अनुपमा के मुंह पर पैसा फेंकेगा कोठारी परिवार

सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि प्रेम के पिता अनुपमा का बनाया प्रशाद खाने से सभी को मना कर देते हैं। इसी के साथ वो अनुपमा को पैसे देकर अपमान करता है लेकिन वो उसे खरी खोटी सुना देती है।

07 / 07
Share

प्राथना के पति संग मारपीट करेगी आध्या

अनुपमा को बेइज्जत करने पर आध्या प्राथना के पति का हाथ मरोड़ देती है और उसको धक्का देकर गिरा देगी। अपने जमाई का साथ देते हुए प्रेम के पिता अनुपमा और आध्या को बाहर निकाल देंगे।