Anupama 7 MAHA Twist: राघव के कहर ने छोड़ी अनुपमा के मन पर छाप, चतुराई से रस्मों का पूरा करेगी राही

Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में आज बड़ी बुद्धिमती तरीके राही कोठारी परिवार के रीति-रिवाजों को पूरा करेगी। वहीं अनुपमा के दिमाग और आंखों के आगे राघव द्वारा किया गया कहर याद आ रहा है। यहाँ पढ़िए आज का धांसू स्पॉइलर।

अनुपमा में आज होंगे ये 7 बड़े तमाशे
01 / 08

अनुपमा में आज होंगे ये 7 बड़े तमाशे

Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में एक नया अध्याय शुरू हो गया है। राही और प्रेम की शादी के बाद अनुपमा की जिंदगी में राघव की एंट्री हुई है। अनुपमा सेंट्रल जेल के कैदियों को डांस और खाना बनाकर खिलाएगी जहां उसकी मुलाकात मानसिक रूप से कमजोर राघव से हुई। वहीं राही और प्रेम की शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत हो गई है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए 16 मार्च के एपिसोड का स्पॉइलर।

प्रेम और राही का रोमांस
02 / 08

प्रेम और राही का रोमांस

सीरियल 'अनुपमा' कि शुरुआत प्रेम और राही से होगी जो सुबह-सुबह रोमांस कर रहे होंगे। राही के गिले बालों पर प्रेम का दिल फिसल जाएगा। इस दौरान राही बौखला जाएगी कि वो तैयार होने में लेट हो जाएगी लेकिन अनुपमा सूट केस में दिन के हिसाब से पहले कपड़े पैक कर रखे होंगे।

कोठारी को भेजा गया होलिका दहन का न्योता
03 / 08

कोठारी को भेजा गया होलिका दहन का न्योता

एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि कृष्ण कुंज में होलिका दहन की तैयारी हो रही होगी। वहीं अनुपमा राघव के कहर से अब भी डरी हुई है। बा अनुपमा से पूछती है कि क्या राही और प्रेम होलिका दहन के लिए आएंगे या नहीं। अनुपमा बताएगी कि उसने कोठारी को न्योता भेजा था लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

राघव के ख्याल में डूबेगी अनुपमा
04 / 08

राघव के ख्याल में डूबेगी अनुपमा

कोठारी हाउस में नई शादीशुदा जोड़ी सभी परिवार का आशीर्वाद लेंगे लेकिन राही मोटीबा से कल के लिए माफी मांगेगी। कृष्ण कुंज में अनुपमा हंसमुख को बताएगी कि राघव के अजबनी है लेकिन उसकी छाप मन में छप सी गई है।

रीति रिवाजों में उलझेगी राही
05 / 08

रीति रिवाजों में उलझेगी राही

एपिसोड में आगे जैसे ही सभी मोहल्ले वालियों को पता चलेगा कि राही गरीब घर की बेटी है वो वसुंधरा को जमकर ताने देगी। इसी के साथ राही को रस्म करते हुए भारी-भारी थालियाँ उठानी और बिना आवाज किये गिननी होगी।

राही को ताना मारेगी मोटीबा
06 / 08

राही को ताना मारेगी मोटीबा

राही ही बड़े ध्यान से सभी थालियों को रख रस्म पूरी करेगी जिसे देख अनुपमा को अनुज की याद आएगी। रस्म पूरी होते ही वसुंधरा राही को ताना मारते हुए कहेगी कि इस रस्म का मतलब है कि घर का शोर बहु अपने मायके जाकर नहीं गाएगी।

जोरू का गुलाम बनेगा प्रेम
07 / 08

जोरू का गुलाम बनेगा प्रेम

सीरियल 'अनुपमा' के एपिसोड में राही हर एक रस्म को बखूबी पूरा करेगी जिसे देख मोहल्ले की औरतें इंप्रेस हो जाएगी। अंगूठी ढूँढने वाली रस्म में प्रेम जान कर राही को जीतने देगा और खुद को जोरू का गुलाम बताएगा।

होली में होगा जमकर तमाशा
08 / 08

होली में होगा जमकर तमाशा

सीरियल 'अनुपमा' के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि सेंट्रल जेल में राघव लाल रंग देख पगला जाएगा। वहीं राही और प्रेम को पता चलेगा कि यूनिवर्सिटी से लेटर आया था लेकिन मोटीबा ने उसे जला दिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited