Anupama 7 MAHA Twist: रिश्ता जुड़ने से पहले अनुपमा के जानी दुश्मन बनेंगे कोठारी, बहु आध्या से भी करेंगे नफरत
Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में आज मकर संक्रांति के मौके पर कोठारी हाउस में जमकर तमाशा होगा। आध्या और अनुपमा को कोठारी हाउस में देख प्रेम पसीने से तर-बतर हो जाएगा।
अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स
Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और शिवम खजुरिया स्टारर शो 'अनुपमा' में धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स लोगों को भरपूर मजा दे रहा है। कोठारी परिवार के घमंड से अनुपमा और आध्या का सामना आखिरकार हो गया है। कल एपिसोड में देखने को मिला था कि मोतीबेन अनुपमा को जली कटी सुनाने से बाज नहीं आती। वहीं दूसरी तरफ सच बाहर ना आ जाए प्रेम कोठारी हाउस जानना चाहता है।
पराग और अनुपमा के बीच होगा मुकाबला
सीरियल 'अनुपमा' के शुरुआत में मकर संक्रांति के दिन कोठारी परिवार पतंग उड़ाते है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा अपनी पतंग से पराग को टक्कर दे रही होती है। वहीं दूसरी तरफ प्रेम के पसीने छूट जाएंगे कि अनुपमा और आध्या कोठारी के घर में है।
पराग की पतंग काट देगी अनुपमा
कहानी में आगे पराग को अपने बेटे प्रेम की याद सताती है कि कैसे बचपन में वो दोनों मिलकर पतंग उड़ाते थे। इस दौरान अनुपमा की पतंग पराग की टाइगर वाली पतंग को काट देती है। यह प्रेम के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
अनुपमा का अपमान करेगा पराग
पतंग कटने के गुस्से में चूर पराग अनुपमा के मुंह पर पैसा फेंकेगा और प्रशाद खाने से भी मना कर देगा। इस दौरान पराग का जमाई अनुपमा को बेइज्जत कर उसे दफा होने के लिए कहेगा।
प्रेम के जीजा का हाथ मरोड़ देगी आध्या
माँ का अपमान देख आध्या कोठारी के जमाई का हाथ मरोड़ देगी। अनुपमा पराग के पैसों को लात मार उसे सहूलियत का पाठ पढ़ाएगी। वो सभी परिवार को समझाएगी की वो अन्न का अपमान ना करें।
अनुपमा और आध्या पर उंगली उठाएगा शाह परिवार
घर में आते ही आध्या और अनुपमा परिवार को बताते हैं कि कैसे कोठारी ने उन सब के साथ बतमीजी की थी। यह सुन साथ देने के बजाए तोषू, पाखी और बा अनुपमा और आध्या को ही गलत ठहरा देते हैं।
अनुपमा-आध्या के सामने आएगा प्रेम का सच
शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिलेगा कि कोठारी अनुपमा को बेइज्जत करते हैं। इसी दौरान प्रेम को देख पराग खुश हो जाता है और अनुपमा के आगे सच सामने आ जाएगा।
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
Snake Dream Meaning in Hindi: बार-बार संपने में आता है सांप तो ये शुभ है या अशुभ? जानें क्या कहता है सांप का सपना
आंख में कजरा बालों में गजरा लगाए दीपिका पादुकोण ने ली शाही एंट्री तो धड़का फैंस का दिल, गोद में 1 महीने की दुआ को ढूंढते रह गए लोग
भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन की करें सैर, भूल जाओगे शिमला-मनाली, नहीं जाओगे तो पछताओगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited