Anupama 7 MAHA Twist: अनुपमा के लिए अपने पिता संग उंची आवाज में बात करेगा प्रेम, आध्या के आगे कबूलेगा सच

Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और शिवम खजुरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में आज प्रेम अपने घर लौट पिता पराग को खरी खोटी सुनाएगा। वहीं दूसरी तरफ कोठारी संग लड़ाई होने के बाद बुरी तरफ से टूट जाएगी।

अनुपमा की जिंदगी में आएंगे आज ये 7 भूचाल
01 / 07

अनुपमा की जिंदगी में आएंगे आज ये 7 भूचाल

Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन कुछ ना कुछ हंगामा होता रहता है। अब आगे चलकर अनुपमा का सामना कोठारी और उनके घमंड से होगा। प्रेम का परिवार पैसों और घमंड से भरा है जिसे सुन अनुपमा संग बेटी आध्या चूर-चूर करेंगी। कल एपिसोड में देखने को मिला था कि पतंग काट देने की वजह से पराग अनुपमा को बेइज्जत कर उसे कोठारी हाउस से बाहर फेंक देता है।

पराग और ख्याति को आएगी प्रेम की याद
02 / 07

पराग और ख्याति को आएगी प्रेम की याद

स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' की शुरुआत पराग से होती है जो अनुपमा की वजह से गुस्से में चूर है। इस दौरान ख्याति पराग को समझाती है कि प्रेम भले ही उससे नाराज है लेकिन वो उसका बेटा है। दोनों प्रेम को याद कर खूब आँसू बहाते हैं।

पाखी की बोलती बंद करेगी अनुपमा
03 / 07

पाखी की बोलती बंद करेगी अनुपमा

जानकी बेन अनुपमा को बताती है कि केटरिंग का ऑर्डर कोठारी की वजह से रुक गया है। पाखी और तोषू अनुपमा-आध्या पर भड़कते हैं कि कैसे कोठारी की वजह से वो सड़क पर आ जाएंगे। यह सुन अनुपमा दोनों को बाहर निकालने की धमकी देती है। वहीं दूसरी तरफ पराग का दामाद अनुपमा और आध्या से बदला लेने के लिए प्लान बनाएगा।

कोठारी हाउस पहुंचा प्रेम
04 / 07

कोठारी हाउस पहुंचा प्रेम

अनुपमा को रोता देख प्रेम अपने घर पहुँच जाता है और पराग को बतमीजी के लिए खरी खोटी सुनाता है। हालांकि प्रेम को देख सभी घरवाले इमोशनल हो जाते हैं। बाप से गले मिलने के बजाए प्रेम उसे अपना दुश्मन बताता है।

पराग को खरी खोटी सुनाएगा प्रेम
05 / 07

पराग को खरी खोटी सुनाएगा प्रेम

गुस्से में बावला होकर प्रेम पराग को अनुपमा और आध्या को बेइज्जत करने के लिए खरी खोटी सुनाता है। प्रेम अपने ही पिता को धमकी देते हुए आगे से ऐसा ना करने की हिदायत देता है। सिर्फ यही नहीं वो पराग को अनुपमा से माफी मांगने के लिए कहेगा।

एक-एक कर कोठारी की क्लास लगाएगा प्रेम
06 / 07

एक-एक कर कोठारी की क्लास लगाएगा प्रेम

प्रेम सभी को बताता है कि अनुपमा उसके लिए माँ समान है। इस दौरान उसकी अपने जीजा के साथ हाथापाई होने वाली होती है। प्रेम सभी को ये तक बता देता है कि वो आध्या से प्यार करता है और जल्द ही शादी करने वाला है।

आध्या को अपना सच बताएगा प्रेम
07 / 07

आध्या को अपना सच बताएगा प्रेम

सीरियल 'अनुपमा' के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि प्रेम आध्या को बता देगा कि वो पराग कोठारी का बेटा है। वहीं दूसरी तरफ आधी रात को पराग अनुपमा को फोन कर उससे मिलने की बात करता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited