Anupama 7 MAHA Twist: अनुपमा-अनुज की शादी पर लगेगा डिंपी नाम का ग्रहण, आध्या के कान भरेगी पाखी

​Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में कल दिखाया गया था की आखिरकार अनुपमा और अनुज जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे। आज 2 अक्टूबर के एपिसोड में क्या नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे जानिए इस रिपोर्ट में।

Anupama में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट-टर्न्स
01 / 07

Anupama में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट-टर्न्स

Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आंधी आने से पहले ही कहानी में अपशगुन होने लग गए हैं। कहानी में रोमांच भरने के लिए मेकर्स ने लीप लाने का फैसला कर लिया है। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा की पाखी और तोषू फिर अपनी माँ अनुपमा की खुशियों में आग लगाने के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ डिंपी अंश के लिए कुछ बड़ा करने वाली है जिससे हर कोई चौंक जाएगा। और पढ़ें

अनुपमा-अनुज को होगी बेइज्जती
02 / 07

अनुपमा-अनुज को होगी बेइज्जती

सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा की अनुपमा और अनुज की शादी की खबर से पूरा शाह परिवार उनका मजाक बनाता है। वह सब यह तक कह देते हैं कि अब अनुज-अनुपमा की भजन कीर्तन के दिन है ना की रोमांस के।

आध्या की खुशी का नहीं कोई ठिकाना
03 / 07

आध्या की खुशी का नहीं कोई ठिकाना

अनुपमा और अनुज की शादी से आध्या काफी खुश होती है और अपनी परफेक्ट परिवार की तस्वीर लेती है। इसी दौरान आध्या अनुज से बॉयफ्रेंड की डिमांड करती है।

पाखी भरेगी आध्या के कान
04 / 07

पाखी भरेगी आध्या के कान

अनुपमा की शादी तुड़वाने के लिए पाखी आध्या के कान भरेगी। वो उसे वह सब याद दिलाएगी जो पहले हो चुका है और पाखी यह भी कहेगी मम्मी की वजह से तुम हमेशा मुसीबत में पड़ती हो।

पाखी की अक्कल ठिकाने लगाएगा अनुज
05 / 07

पाखी की अक्कल ठिकाने लगाएगा अनुज

पाखी की बातें अनुज सुन लेता है और उसे अपनी नजरों से दूर जाने को कहता है। वहीं दूसरी तरफ पिछली बातें याद कर आध्या की रूह कांप जाती है।

पाखी तोषू की क्लास लगाएगा अनुज
06 / 07

पाखी तोषू की क्लास लगाएगा अनुज

सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की अनुज पाखी और तोषू को धमकी देते हुए शादी ना खराब करने का हुकूम देगा। वह उनको यह तक कह डालता है कि अगर दोनों ने कुछ ऐसा किया तो वह उन्हे उल्टा लटका देगा।

डिंपी के कान भरेगी डाली
07 / 07

डिंपी के कान भरेगी डाली

अंश को आध्या के करीब देख डाली डिंपी के कान भरेगी। वह कहेगी कि उसे कुछ ऐसा करना होगा जिससे यह पूरा परिवार बर्बाद हो जाए और अंश उसके वापिस करीब आ जाए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited