Anupama 7 MAHA Twist: अनुपमा का बाल भी बांका नहीं कर पाया पराग का घमंड, झूठ बोलने पर प्रेम को मारेगी चांटा

Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'अनुपमा' में आज देखने को मिलेगा कि पराग प्रेम की कीमत लगाकर अनुपमा को पैसे देता है। हालांकि अनुपमा पराग के पैसों को हवा में उड़ा देती है। यहां पढ़िए आज का धांसू स्पॉइलर।

अनुपमा में आज आएंगे 7 ट्विस्ट और टर्न्स
01 / 07

अनुपमा में आज आएंगे 7 ट्विस्ट और टर्न्स

Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में पराग वर्सेज कोठारी की कहानी शुरू हो गई है। अनुपमा की अच्छाई का सामना अब कोठारी के घमंड से हो गया है। प्रेम पराग कोठारी का बेटा है ये जान अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसकने वाली है। सच के सामने आते ही राही और प्रेम के रिश्ते पर भी फर्क पड़ने वाला है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आज 21 जनवरी को शो में क्या होने वाला है। और पढ़ें

पराग से मिलने जाएगी अनुपमा
02 / 07

पराग से मिलने जाएगी अनुपमा

कहानी की शुरुआत में अनुपमा पराग से मिलने के राजी हो जाएगी और ये बात जानकीबेन को बताएगी। हालांकि अनुपमा को मन ही मन ही डर लगता है और इस बात को भी भांप लेती है कि पराग एक घमंडी इंसान है।

अनुपमा के खिलाफ जहर उगलेगी मोतीबेन
03 / 07

अनुपमा के खिलाफ जहर उगलेगी मोतीबेन

ख्याति कोठारी को भड़काते हुए मोतीबेन कहती है कि प्रेम को अनुपमा और राही ने वश में कर लिया है। दोनों की संगति ने प्रेम के संस्कारों को बिगाड़ दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा मसाला पीसकर तो पराग वर्कआउट कर अपना स्ट्रेस दूर करते हैं।

अनुपमा के सामने आया सच
04 / 07

अनुपमा के सामने आया सच

अनुपमा पराग से मिलने एक बंजर जंगल में जाती है लेकिन तभी वहाँ आधी आती है और प्रेम के पिता का फोन गिर जाता है। फोन में प्रेम की तस्वीर देख उसे सच पता चल जाएगा कि पराग उसका पिता है।

पैसों का धौंस दिखाएगा पराग कोठारी
05 / 07

पैसों का धौंस दिखाएगा पराग कोठारी

रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में आगे पराग अनुपमा को पैसे देकर उसे और राही को प्रेम से दूर रहने की हिदायत देगा। सिर्फ यही नहीं पराग अपने बेटे की रिहाई की कीमत भी अनुपमा से पूछेगा।

प्रेम को थप्पड़ मारेगी अनुपमा
06 / 07

प्रेम को थप्पड़ मारेगी अनुपमा

सीरियल 'अनुपमा' के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि घर पहुंचते ही अनुपमा प्रेम को झूठ बोलने के लिए जोरदार चांटा मारती है। सिर्फ यही नहीं वो उसकी सच्चाई आध्या और घरवालों के सामने लाएगी।

प्रेम के पिता को औकात दिखाएगी अनुपमा
07 / 07

प्रेम के पिता को औकात दिखाएगी अनुपमा

पराग के पैसों को लात मार अनुपमा उसे औकात दिखाकर घमंड की पट्टी उतारेगी। सिर्फ यही नहीं वो ये तक बताती है कि राही अनुज कपाड़िया की बेटी है वैसे ही बहुत दिलेर भी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited