दुनिया का सबसे महंगा स्कूल जिसमें पढ़ते हैं 50 देशों के बच्चे, फीस जानकर हिल जाएगा दिमाग
Worlds Most Expensive School Institut Le Rosey Switzerland: भारत में लाखों रुपये फीस वाले स्कूल मौजूद हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा स्कूल कौन सा है जिसकी फीस लाखों नहीं, करोड़ों में है। इस स्कूल की फीस जानकर किसी का भी माथा हिल जाएगा। दुनिया का सबसे महंगे स्कूलों में शुमार ये स्कूल स्विट्जरलैंड में है और यहां 50 से ज्यादा देशों के बच्चे पढ़ाई के लिए जाते हैं।
दुनिया का सबसे महंगा स्कूल
भारत में लाखों रुपये फीस वाले स्कूल मौजूद हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा स्कूल कौन सा है जिसकी फीस लाखों नहीं, करोड़ों में है।
कहां है ये स्कूल
इस स्कूल की फीस जानकर किसी का भी माथा हिल जाएगा। दुनिया का सबसे महंगे स्कूलों में शुमार ये स्कूल स्विट्जरलैंड में है और यहां 50 से ज्यादा देशों के बच्चे पढ़ाई के लिए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुनिया का सबसे महंगा स्कूल है।
ये है नाम
दरअसल दुनिया का सबसे महंगा स्कूल स्विट्जरलैंड में स्थित है। इस स्कूल का नाम Institut Le Rosey है।
राजाओं ने की पढ़ाई
इस स्कूल में स्पेन, इजिप्ट, बेल्जियम, ईरान और ग्रीस के राजाओं को शिक्षा मिली थी। इसकी फीस भरना हर किसी के बस की बात नहीं है।
कितनी है फीस
इस स्कूल में एक बच्चों को पढ़ाने के लिए सालाना 1 करोड़ से ज्यादा फीस चुकानी पड़ती है। विकीपीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इस स्कूल की फीस 133,000 यूएस डॉलर यानी तकरीबन 11164385 रुपये है।
क्या है खूबी
यह इकलौता बोर्डिंग स्कूल है जहां दो कैंपस है। इसमें टेनिस कोर्ट, शूटिंग रेंज , एक्वेस्ट्रेन सेंटर और करीब 4 अरब की लागत से बना हुआ एक शानदार कॉन्सर्ट हॉल है।
किसने बनाया
इस स्कूल को 1880 में पॉल कर्नल ने स्थापित किया था। इस स्कूल में लगभग 280 बच्चे ही पढ़ते हैं जो दुनियाभर के अलग-अलग लगभग 50 देशों से आते हैं।
राम मंदिर की स्थापना कब हुई थी और कब किया गया था मंदिर का उद्घाटन
Vivian Dsena की सक्सेस पार्टी में लगा BB 18 स्टार्स का मेला, करण वीर मेहरा और शिल्पा को नहीं दिया न्योता!
TV की 'इमली' Megha Chakraborty ने लिए साहिल फुल संग सात फेरे, लाल जोड़ा पहन लगीं रानी सा
बॉलीवुड का ये लंबा हैंडसम हीरो कई साल से छोड़े बैठा है ये सफेद चीज, फिटनेस में सलमानकोभीदीमात
बेटे सलमान की ये आदत बदलना चाहते हैं सलीम खान, इस वजह से हो रही इमेज खराब, पिता का सबसे बड़ा दर्द
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited