Anupama 7 MAHA Twist: राही की ढाल बन जान बचाएगा राघव, राजा का ब्रेनवॉश करेगी ईशानी

Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में आज देखने को मिलेगा की राघव राही की जान बचाएगा। वहीं वसुंधरा प्रेम के खातिर रोना-धोना कर पराग से वादा मांगेगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए 22 मार्च का धांसू स्पॉइलर।

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स
01 / 07

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स

Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स की झमाझम बारिश हो रही है। कल के एपिसोड में देखने को मिला की माही प्रेम और राही के बीच में आने की कोशिश कर रही है। वहीं राघव के बारें सोच-सोच कर अनुपमा परेशान है। राही और प्रेम ने कोठारी हाउस को छोड़ नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आज सीरियल में क्या देखने को मिलेगा।

राघव बजाएगा माउथ ऑर्गन
02 / 07

राघव बजाएगा माउथ ऑर्गन

स्टार प्लस के सीरियल की शुरुआत अनुपमा से होगी जो राही संग जेल में आकार कैदियों को एनुयल फंक्शन में डांस सीखा रही होगी। तभी राघव एंट्री लेगा जो बहुत ही अच्छा माउथ ऑर्गन बजाएगा जिसे सुन राही मंत्रमुग्ध हो जाएगी। ऐसे में राही राघव की ओर खींची चली आएगी।

राही की जान बचाएगा राघव
03 / 07

राही की जान बचाएगा राघव

सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की राही राघव की तारीफ करेगी की वो माउथ ऑर्गन बहुत अच्छा बजाता है। ऐसे में राघव उसे पकड़ लेगा जिसे देख अनुपमा उसपर चिल्ला देगी। राघव बताता है की अगर मैंने राही को पकड़ा नहीं होता तो उसके करंट से जान चली जाती।

पैसों में अंधी होगी पाखी
04 / 07

पैसों में अंधी होगी पाखी

कृष्ण कुंज में मोटीबा पाखी को समझाएगी की भले ही कोठारी परिवार अमीर है लेकिन उनका रहन-सहन बिल्कुल अलग है इशानी उधर नहीं रह पाएगी। हालांकि पाखी समझने के बजाए ईशानी को कोठारी की बहु बनाने की जिद ठान लेगी।

राघव को देख डर जाएगी राही
05 / 07

राघव को देख डर जाएगी राही

अनुपमा को एहसास होगा की उसने राघव के बारें में गलत सोचा। वहीं राही को राघव से डर लगेगा और वो अनुपमा को उससे दूर रहने की हिदायत देगी। अनुपमा उसे बताएगी की राघव पत्नी के खून के इल्जाम में जेल के अंदर है।

प्रेम से माफी मांगेगी प्राथना
06 / 07

प्रेम से माफी मांगेगी प्राथना

सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की प्राथना प्रेम से माफी मांगती है क्यूंकी वो उसका साथ नहीं दे पाई। वहीं प्रेम और राही के घर सजाने के लिए माही, अंश, ईशानी और परी भी घर आएंगे। वहीं अनुपमा को जेलर बताता है की राघव के मन में कुछ चल रहा है जो उसे बैठने नहीं देता।

राघव का ब्रेनवॉश करेगी ईशानी
07 / 07

राघव का ब्रेनवॉश करेगी ईशानी

एपिसोड में आगे देखने को मिला की ईशानी राजा का ब्रेनवॉश करते हुए कहेगी मंदिर में जाकर शादी कर लेंगे ताकि बाद में घरवाले उसे अपना लेंगे। वहीं वसुंधरा भीख मांगते हुए पराग से कहती है की वो टिंकू को वापिस ले आए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!
लेटेस्ट न्यूज
Navratri 2025 Day 4 Maa Kushmanda Aarti Katha चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की पूजा यहां देखें मंत्र कथा पूजा विधि आरती भोग और शुभ रंग की जानकारी

Navratri 2025 Day 4 Maa Kushmanda Aarti, Katha: चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की पूजा, यहां देखें मंत्र, कथा, पूजा व‍िधि, आरती, भोग और शुभ रंग की जानकारी

अब और बढ़ेगा मेट्रो का दायरा NCR वालों को मिलेगा फायदा  DMRC ने सरकार को भेजा 18 कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव

अब और बढ़ेगा मेट्रो का दायरा, NCR वालों को मिलेगा फायदा, DMRC ने सरकार को भेजा 18 कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव

अपने ही अस्तित्व की निशानियों को मिटा रहा बांग्लादेश सरकारी आदेश के बाद मुक्ति युद्ध के भित्तिचित्र को किया गया ध्वस्त

अपने ही अस्तित्व की निशानियों को मिटा रहा बांग्लादेश! सरकारी आदेश के बाद मुक्ति युद्ध के भित्तिचित्र को किया गया ध्वस्त

शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर आइसक्रीम खाने गए चाचा-भतीजे की मौत

शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना: पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, आइसक्रीम खाने गए चाचा-भतीजे की मौत

ईद के मौके पर मेरठ में फिलिस्तीन के पक्ष में बैनर पकड़े दिखे युवक सरकार से फ्री कराने की लगाई गुहार

ईद के मौके पर मेरठ में फिलिस्तीन के पक्ष में बैनर पकड़े दिखे युवक, सरकार से फ्री कराने की लगाई गुहार

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited