Anupama 7 MAHA Twist: हथेली पर प्रेम लिख राही की मेहंदी खराब करेगी माही, अनुपमा को नौकरानी बताएगी मोटीबा
Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में आज राही और प्रेम की मेहंदी का फंक्शन शुरू हो जाएगा। इस दौरान मेहमान अनुपमा को दुल्हन की मां नहीं बल्कि नौकरी कहेंगे। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए 23 फरवरी का स्पॉइलर।

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स
Anupama 7 MAHA Twist: रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ चुका है, जिसे सुधारने के लिए राजन शाही फिर से हुंकार भरते नजर आएंगे। बीते एपिसोड में प्रेम नींद के चलते पराग संग झप्पी मारकर सोएगा, वहीं वसुंधरा राजा की जबरदस्ती शादी कराने की ठान लेगी। आज सीरियल में मेहंदी फंक्शन शुरू होगा जिसमें खूब हंगामा देखने को मिलेगा।

राही को सताएगी मेहंदी की चिंता
सीरियल 'अनुपमा' के शुरुआत में इशानी और पाखी परेशान है क्यूंकी राजा उनका कॉल नहीं उठा रहा है। वहीं राही इस बात से परेशान है कि क्या उसकी मेहंदी का रंग चढ़ेगा या नहीं। प्रेम सभी से छुपकर राही के हाथों और पैरों पर किस करेगा और अपने प्यार का रंग चढ़ाएगा।

मेहंदी पर होगा बवाल
एपिसोड में आगे वसुंधरा प्रेम को मेहंदी लगाने के लिए कहेगी लेकिन राही और अनुपमा मना कर देंगे। ऐसे में वसुंधरा को गुस्सा आ जाता है क्यूंकी फिर अनुपमा ने उनके परिवार के रीति रिवाजों में टांग आड़ाई है। वहीं राजा को वसुंधरा किसी काम से बाहर भेज देगी ताकि वो इशानी से मिल ना पाए।

प्राथना और अंश पर शक करेगा गौतम
सीरियल 'अनुपमा' में आगे प्राथना अंश की मदद करती है जिसे देख गौतम के मन में आग लग जाती है। गुस्से में गौतम उसे मारने-पीटने की धमकी तक दे देगा। इसी के साथ वसुंधरा आखरी मौके पर अनुपमा को गुलाब की बर्फ़ी बनाने के लिए कहती है।

बर्फ़ी बनाने में व्यस्त हो जाएगी अनुपमा
वसुंधरा की वजह से अनुपमा मेहंदी फंक्शन को छोड़ बर्फ़ी बनाने जा रही होगी तभी राही उसे काम करने से मना कर देगी। पूरा परिवार नाच गाने के साथ प्रेम और राही की मेहंदी की शुरुआत करता है। खुद दोनों मजेदार डांस कर फंक्शन की रौनक बढ़ा देंगे।

अनुपमा को नौकरानी समझ बैठेंगे मेहमान
रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल में आगे वसुंधरा अनुपमा को मेहमानों को स्नैक्स परोसने के लिए कहेगी। वसुंधरा अपने मेहमानों को बताती है कि ताकि अनुपमा को केटरिंग के बिजनेस में फायदा हो इसलिए शादी का ऑर्डर उन्हे ही दिया। ऐसे में ये सुन एक मेहमान कहती है कि पता नहीं था एक दिन वेटरेस की बेटी कोठारी की बहु बनेगी।

मेहमानों को झाड देगी अनुपमा
मेहमानों की कड़वी बात सुन अनुपमा उन्हे 'अतिथि देवो भव; का पाठ पढ़ाएगी। अनुपमा कहगी कि ये उसका सौभाग्य है कि अपनी बेटी की शादी में वो खुद मेहमानों को खाना खिला रही है। ये सुन वसुंधरा के मुंह पर अनुपमा तमाचा जड़ देती है। अनुपमा का साथ देते हुए पूरा शाह परिवार मेहमानों को कहना परोसेगा।

राही की मेहंदी खराब करना चाहेगी माही
सीरियल 'अनुपमा' में आगे माही राही की मेहंदी खराब करने के लिए उसपर पानी फेंक देगी लेकिन तभी अनुपमा अपना हाथ आगे रख देगी। माही की चाल से अनुपमा राही का बचाव करेगी ये देख सभी हैरान रह जाएंगे। वहीं गौतम राही पर गंदी नियत के साथ नजर गड़ाए बैठा है।

बर्मिंघम टेस्ट की छोटी सी पारी में बड़ा धमाल कर गए ऋषभ पंत

शुभमन गिल बने ये कारनामा करने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान

वैभव सूर्यवंशी ने भारत के लिए रचा इतिहास, इंग्लैंड के उड़ा दिए होश

अपनी ही बात से पलटे गंभीर, इस खिलाड़ी के साथ कर दी नाइंसाफी

57 साल के अक्षय कुमार ने इस खास पानी को बताया सेहत के लिए अमृत, बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए बेस्ट

IND vs ENG 2nd Test day 1 Highlights: शुभमन गिल ने जड़ा कप्तानी शतक, टीम इंडिया ने की शानदार शुरुआत

ओंकार साल्वी बने रहेंगे मुंबई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, चीफ सेलेक्टर का कार्यकाल भी बढ़ा

Wimbledon 2025: पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंची युकी भांबरी-रॉबर्ट गैलोवे की जोड़ी, बोपन्ना हुए बाहर

OurCryptoMiner के मायने क्या हैं? रजिस्ट्रेशन करते ही पा सकते हैं इतना बोनस; समझें माइनिंग का पूरा गणित

'आतंकी हमलों पर अलग-अलग रुख अपनाते हैं कुछ देश', क्वाड बैठक में जयशंकर बोले-भारत नहीं बदलता अपनी राय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited