Anupama 7 MAHA Twist: सौतेली मां के चलते प्रेम ने छोड़ा पिता पराग का हाथ, राही संग भी रिश्ता होगा रिश्ता चूर

Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में टीआरपी में वापिस अपनी पकड़ बनाने के लिए जमकर ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश कर रहा है। आज के एपिसोड में प्रेम अपने परिवार से दूर रहने की वजह बताएगा।

01 / 07
Share

यहाँ पढ़िए अनुपमा का स्पॉइलर

Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और शिवम खजुरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं। प्रेम जिसे अनुपमा और उसका परिवार एक मामूली आदमी मानते थे। असल में वो एक अमीर बाप की औलाद है। प्रेम कोठारी परिवार का वारिस है जिसका सच अनुपमा और राही के सामने आता है। आज 23 जनवरी को सीरियल में प्रेम अपने परिवार से नफरत करने की वजह बताने वाला है। कोठारी हाउस में मोतीबेन पराग संग मिलकर एक प्लान बनाते हैं।

02 / 07
Share

प्रेम को राही से दूर करेगी अनुपमा

एपिसोड के शुरुआत में अनुपमा को सभी को बताती है कि पराग कोठारी ने कैसे उसको और उसकी बेटी को गोल्ड डीग्गर कहा। अनुपमा प्रेम को ये तक कह देती है कि वो राही और उसके परिवार से दूर चला जाए।

03 / 07
Share

अनुपमा के गुस्से को शांत करेगा प्रेम

प्रेम अनुपमा को बताता है कि वो अपने पिता से नफरत करता है और उसने सिर्फ झूठ बोला है लेकिन धोखा नहीं दिया। चाहे तो वो परिवार के पास वापिस जा सकता था लेकिन राही और अनुपमा की वजह से वो यहां रहता है।

04 / 07
Share

प्रेम से ब्रेकअप कर लेगी राही

अनुपमा से सच जानने के बाद राही भी प्रेम पर आग के गोलों की तरह बरसती है। सिर्फ यही नहीं वो प्रेम संग रिश्ता खत्म कर देगी और उसे घर से बाहर जाने के लिए कहेगी। हालांकि बापू जी प्रेम को एक और मौका देंगे सच बताने के लिए।

05 / 07
Share

मोतीबेन और पराग रचेंगे षड्यंत्र

रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल में आगे मोतीबेन पराग को समझाएगी कि प्रेम को घर लाने के लिए अनुपमा की बेटी को राही बहु बनाना पड़ेगा। इस दौरान मोतीबेन खुलासा करती है कि ख्याति पराग की दूसरी पत्नी है जिसकी वजह से प्रेम घर छोड़कर गया था।

06 / 07
Share

प्राथना को टॉर्चर करेगा गौतम

सीरियल में आगे गौतम प्राथना को टॉर्चर करेगा क्यूंकी वो चुपके-चुपके अपने भाई से मिलती थी। दरअसल गौतम चाहता है कि सारा बिजनेस पराग प्रेम को देने के बजाए उसे दे। गौतम गुस्से में पागल होकर प्राथना को चोट तक पहुंचाता है।

07 / 07
Share

कोठारी होना पाप मानता है प्रेम

राजन शाही के सीरियल 'अनुपमा' में आगे प्रेम सभी को बताएगा कि ख्याति उसकी सौतेली माँ है। इस दौरान प्रेम अपने आप को सही और राही को गलत बताता है। वहीं दूसरी तरफ प्रेम की चाची और राजा बिजनेस हड़पने की बात करेंगे।