Anupamaa 7 MAHA Twist: अनुपमा का इस्तमाल कर आश्रम को बचाएगी आध्या, शाह परिवार को सड़क पर लाएगा तोषू

​Anupamaa 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में आध्या इस एक शर्त में अहमदाबाद वापिस लौटेगी। वहीं दूसरी तरफ तोषू ने अनु की रसोई में गंदे मसाले इस्तमाल कर उसे बर्बाद कर दिया है। इस रिपोर्ट में पढिए आज कहानी में क्या 7 ट्विस्ट आने वाले हैं।

01 / 07
Share

Anupamaa में आज 23 अक्टूबर को आएंगे ये 7 ट्विस्ट

Anupamaa 7 MAHA Twist: राजन शाही के सीरियल अनुपमा में हर दिन कोई ना कोई बड़े ट्विस्ट आते रहते हैं। 15 साल लीप के बाद अनुपमा और आध्या का मिलन हो गया है। हालांकि आध्या आज भी अनुपमा को पिता अनुज की मौत का जिम्मेदार मानती है। अब फिर एक बार अनुपमा को अपनी बेटी कि नफरत का सामना करना पड़ रहा है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आज 23 अक्टूबर को सीरियल में क्या होने वाला है।

02 / 07
Share

आध्या के लिए तड़पेगी अनुपमा

आध्या अनुपमा के साथ जाने से मना कर देती है और वहाँ से चली जाती है। ऐसे में वह कृष्णा और अनुज से मदत मांगती है कि वो कैसे अपनी बेटी को साथ ले जा सके।

03 / 07
Share

आध्या के आगे गिड़गिड़ाएगी अनुपमा

अनुपमा आध्या को अपने साथ ले जाने के लिए उसके हाथ पांव जोड़ती है। वह अनुज की दुहाई देती है लेकिन आध्या अपनी नफरत के चलते टस से मस नहीं होती है।

04 / 07
Share

शाह परिवार को लगा झटका

माही शाह परिवार को बताती है कि अनुपमा को आध्या मिल गई है जिसे सुन तोषू, पाखी और डॉली कि सिट्टी बिट्टी गुल हो जाती है। वो यह भी बताती है कि अनुपमा जल्द ही आध्या को घर वापिस लाने वाली है।

05 / 07
Share

अनुपमा संग चलने को तैयार होगी आध्या

सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि आध्या अनुपमा संग अहमदाबाद संग जाने को तैयार हो जाती है लेकिन बदले में वह अनाथ आश्रम को बचाने के लिए रुपए मांगती है।

06 / 07
Share

तोषू करेगा बिजनेस में हेरा फेरी

तोषू अनुपमा को बताएगा कि खाना खाने की वजह से लोग बीमार हो गए हैं और अनु की रसोई पर केस कर दिया है। सच बताने की बजाए तोषू अनुपमा को ही खरी खोटी सुनाने लगता है।

07 / 07
Share

शाह परिवार में कदम रखते ही आध्या के बदले तेवर

आध्या अनुपमा संग अहमदाबाद वापिस लौट जाती है ऐसे में तोषू उसकी बेइज्जती करता है। यह देख आध्या भी शाह परिवार को मुंह तोड़ जवाब देती है और अनुपमा को अपनी मां होने का दर्जा नहीं देती।