Anupama 7 MAHA Twist: राही पर दबे पांव हमला करेगा राघव, माही को दूसरी काव्या का टैग देगी परी

Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में आज काफी कुछ देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ राघव अनुपमा की बेटी राही पर हमला कर देगा। वहीं दूसरी तरफ परी माही को काव्या से तुलना कर प्रेम से दूर रहने की हिदायत देगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए आज का धांसू स्पॉइलर।

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स
01 / 07

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स

Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और शिवम खजुरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में जल्द ही एक-एक कर सारे राज से पर्दा उठा रहा है। कहानी के मुताबिक राही और राघव का एक गहरा नाता जुड़ा हुआ है। वहीं अनुपमा राघव की कहानी पर एक म्यूजिकल प्ले बनाने वाली है। सभी ये जानने में काफी दिलचस्प हैं कि आखिर आगे कैसे ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं। आज 24 मार्च के एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा जानिए इस रिपोर्ट में।

राघव का अतीत
02 / 07

राघव का अतीत

सीरियल 'अनुपमा' की शुरुआत राघव के अतीत से होगी कि कैसे उसकी पत्नी उसे नकारा बता रही है। इसी के साथ वो राघव को जिंदगी बर्बाद करने की धमकी भी दे रही है। आखिर ये हसीना कौन है और राही से राघव का क्या नाता है अभी सामने नहीं आया है।

माही को दूसरी काव्या बताएगी परी
03 / 07

माही को दूसरी काव्या बताएगी परी

कहानी आगे बढ़ते हुए कृष्ण कुंज पहुँचती है जहां माही भी परी के साथ प्रेम के घर जाने के लिए समान बांध रही होगी। तभी परी उसे बताएगी की वहां प्रेम नहीं सिर्फ राही है और उसे धमकाते हुए कहेगी की वो अपने जीजा से दूर रहे। गुस्से-गुस्से में परी माही को दूसरी काव्या बताएगी जो शादीशुदा मर्दों पर डोरे डालती थी। ऐसे में जैसे ही माही चांटा मारने के लिए हाथ उठाएगी परी उसका हाथ मोड देगी।

राही पर हमला करेगा राघव
04 / 07

राही पर हमला करेगा राघव

सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की राघव दबे पैर राही पर हमला कर देगा और दोनों के बीच काफी धक्का-मुक्की होगी। अपने आप को बचाने के लिए राही राघव के हाथ में चाकू घोंप देगी। लाइट आते ही जैसे राघव को पता चलेगा की उसने अनुपमा की बेटी पर हमला करा है उसे पछतावा होगा।

राघव के जख्मों पर मरहम लगाएगी अनुपमा
05 / 07

राघव के जख्मों पर मरहम लगाएगी अनुपमा

एपिसोड में आगे अनुपमा इस बात से अनजान है की राही पर हमला हुआ है। वहीं जेल में राघव के हाथ पर चोट देख अनुपमा उसको मरहम लगाएगी। इस दौरान उसे पराग और ख्याति का कॉल आएगा जो जख्मी राही को अस्पताल ले जा रहे होंगे।

प्रेम और अनुपमा खो देंगे अपना आपा
06 / 07

प्रेम और अनुपमा खो देंगे अपना आपा

जैसे ही अनुपमा और प्रेम को पता चलता है की राही पर हमला हुआ है दोनों का रो-रोकर बुरा हाल हो जाएगा। कृष्ण कुंज में पाखी राही के लिए प्राथना करने के बजाए उसे ही ताने मार रही होगी।

मोटीबा पर भड़क जाएगा बादशाह
07 / 07

मोटीबा पर भड़क जाएगा बादशाह

राही पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही बादशाह काफी उदास होता है की तभी वो मोटीबा को इस पूरे हादसे का जिम्मेदार ठहरा देगा। बादशाह की कड़वी बात सुन वसुंधरा को एहसास होगा कि अगर वो ऑफर लेटेर नहीं जलाती तो ये सब नहीं होगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited