Anupama 7 MAHA Twist: राघव की बर्बादी का है वसुंधरा कोठारी संग कनेक्शन, धीरे-धीरे खुलेंगे अतीत के पन्ने
Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में आज देखने को मिलेगा की सेंट्रल जेल का नाम सुनकर वसुंधरा समेत कोठारी परिवार के पसीने छूट जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ राघव जेल से रिहाई के लिए मना करेगा और अनुपमा की मुलाकात एक बूढ़ी औरत से होगी।

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट-टर्न्स
Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और शिवम खजुरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' दोबारा पहले नंबर की गद्दी पर विराजमान हो गया है। लगातार तमाम कोशिशों के बाद मेकर्स का इंतजार खत्म हुआ। कहानी में अब नए-नए ट्विस्ट देखने के लिए फैंस ने कुर्सी की पेटी बांध ली हैं। कल के एपिसोड में देखने को मिला था की राही संग हुए हादसे का फायदा उठाकर वसुंधरा प्रेम का ब्रेनवॉश करती है। वहीं राघव को अनुपमा का डर सता रहा। आज 26 मार्च के एपिसोड में क्या होगा जानिए इस रिपोर्ट में।

कोठारी हाउस में लौटेंगे प्रेम-राही
स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' की शुरुआत प्रेम से होगी जो प्रेम वापिस कोठारी हाउस जाने के लिए राजी हो जाएगा। ऐसे में वसुंधरा और ख्याति मानों खुशी से झूम उठेंगे। हालांकि प्रेम राही की सेफ्टी के लिए कोठारी हाउस में कदम रख रहा है।

राही का हौंसला बढ़ाएगी अनुपमा
सीरियल में आगे देखने को मिलेगा अनुपमा राही को समझाती है कि वो गृहस्थी में इतनी मत उलझ जाए की सपनों को नजरअंदाज कर बैठे। उसे अपने सपने पूरे करने ही होंगे। वहीं कृष्ण कुंज में अनुपमा को लेकर पंचायत बैठ जाती है।

राघव की आएगी जान में जान
अगले दिन अनुपमा जैसे ही सेंट्रल जेल में कदम रखती है राघव राही की हालत के बारें में पूछता है। हालांकि अनुपमा बताती है की वो अब ठीक है लेकिन जिस किसी ने भी ऐसा किया है वो जल्द ही पकड़ा जाएगा। वहीं जेलर ने राघव से कोई वादा किया हुआ है।

वसुंधरा को आएंगे चक्कर
सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की जैसे ही राही कोठारी परिवार को बताएगी की अनुपमा सेंट्रल जेल जाती हैं वसुंधरा समेत सभी घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इसी बात को सुन वसुंधरा को यो चक्कर तक आ जाते हैं।

अनुपमा की हुई राघव की मां से मुलाकात
स्टार प्लस के सीरियल में आगे अनुपमा की मुलाकात एक बूढ़ी औरत से होगी जो राघव की मां है। अनुपमा फैसला करती है की वो राघव की मुलाकात उसकी मां से जरूर कराएगी। वहीं वसुंधरा की हालत खराब हो रही है।

राघव हुआ रिहा
रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में आखिरकार ना चाहते हुए भी जेल से रिहा हो जाता है। वहीं कहानी में एक नई एंट्री हुई है जिसकी मुलाकात राही और प्रेम से होगी।

कौन है पाकिस्तानी मूल का गेंदबाज जिसको टीम इंडिया ने दिन में तारे दिखा दिए

25 साल पहले क्योंकि सास भी कभी बहू में स्मृति ईरानी ने पहनी थी ऐसी साड़ी, आज भी महिलाओं की पहली पसंद है ये Saree

चाय के साथ 'चप्पल' खा रहे लोग, बनाने में जितनी मेहनत, खाने में उतना ही मजा

Anupama 7 Twist: पंडित मनोहर को पापी बेटे के चंगुल से निकालेगी अनुपमा, गौतम के बुरे इरादों में फंस जाएगी किंजल

कपिल शर्मा ने कैसे किया वजन कम, ट्रेनर ने खोल दिया 21-21-21 का सीक्रेट प्लान, कैसे तेजी से हुए स्लिम

'रामायण' का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हैं Shobana, इंटरनेट पर शेयर किया पोस्ट

सिंथेटिक दवा नहीं, प्राकृतिक वरदान है सांठी!, जान लें फायदे

13 जुलाई से इन राशि वालों के जीवन में आने वाला है बड़ा परिवर्तन, देखें कौन सी राशियां हैं ये

Bade Achhe Lagte Hain Naya Season Spoiler: ऋषभ को गैर-औरत संग देख जलेगी भाग्यश्री, दोनों के बीच होगी इश्क की शुरुआत

बढ़ती उम्र रोजाना करें 'अर्ध मत्स्येन्द्रासन', बुढ़ापे तक छू भी नहीं पाएंगी बीमारियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited