Anupama 7 MAHA Twist: आध्या के चलते अनुपमा को फिर कुर्बान करेगा अनुज, माँ-बाप के गले की हड्डी बनेगी बेटी

​Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आज देखने को मिलेगा की डिंपी और टीटू की शादी हो जाएगी, लेकिन वनराज अब भी गुस्से की आग में जलता रहेगा। वहीं दूसरी तरफ आगे आने वाली कहानी को लेकर भी मेकर्स ने स्पॉइलर दे दिया है।

Anupama 4 July Spoiler अनुपमा-अनुज के मिलन का कांटा बनेगी आध्या क्या श्रुति की होगी वापसी
01 / 07

Anupama 4 July Spoiler: अनुपमा-अनुज के मिलन का कांटा बनेगी आध्या, क्या श्रुति की होगी वापसी?

Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में आज काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। डिंपी टीटू सात जन्मों की कसं खाकर वनराज का दिल छल्ली कर देंगे। वहीं दूसरी तरफ अनुज अनुपमा को लेकर अपने खयाली पुलाव बनाएगा। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आज 4 जुलाई के एपिसोड में क्या हुआ। और पढ़ें

डिंपी-टीटू हुए एक दूजे के
02 / 07

डिंपी-टीटू हुए एक दूजे के

सच जानने के बाद भी डिंपी टीटू संग सात फेरे लेती है, ऐसे में वनराज अपनी हार से ना खुश होता है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा दोनों को इस नई शुरुआत के लिए सीख देती है।

वनराज जलेगा बदले की आग में
03 / 07

वनराज जलेगा बदले की आग में

टीटू का सच सामने लाने के बाद भी डिंपी को सात फेरे लेते हुए देख वनराज खुद को कमरें में बंद कर लेता है। वह मन ही मन बदले की आग में जलता है और कैसे इनका रिश्ता तोड़ने का षड्यंत्र रचता है।

अनुपमा को प्रपोज करेगा अनुज
04 / 07

अनुपमा को प्रपोज करेगा अनुज

अनुज डिंपी और टीटू की शादी देख मन ही मन अपने और अनुपमा संग शादी के सपने देखने लगता है। सिर्फ यही नहीं वह अनुपमा को फिर एक बार शादी करने एक लिए प्रपोज भी करता है।

आध्या बनेगी अनुज-अनुपमा के बीच कांटा
05 / 07

आध्या बनेगी अनुज-अनुपमा के बीच कांटा

आध्या अनुज को वापिस अमेरिका जाने के लिए कहती है साथ ही वह यह भी साफ कर देगी की उसकी माँ सिर्फ श्रुति होगी। आज भी आध्या श्रुति और अनुज के टूटे रिश्ते का इल्जाम अनुपमा पर लगाती है।

अनुज-अनुपमा फिर होंगे जुदा
06 / 07

अनुज-अनुपमा फिर होंगे जुदा

रिपोर्ट्स की माने तो आध्या के चलते फिर एक बार अनुज अनुपमा को छोड़ देगा। सिर्फ यही नहीं दोनों एक दूजे से शादी करने का फैसला भी तोड़े देते हैं। ऐसे में फैंस को इस ट्विस्ट से झटका लग सकता है

क्या श्रुति की होगी वापसी
07 / 07

क्या श्रुति की होगी वापसी?

ऐसा माना जा रहा है की आध्या श्रुति और अनुज की शादी कराने की जिद ठान लेगी। सिर्फ यही नहीं वह अनुपमा और अनुज को फिर एक बार दूर करेगी श्रुति का इस्तेमाल कर।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited