Anupama 7 MAHA Twist: प्रेम के लिए एक दूजे की दुश्मन बनेंगी माही-आध्या, धर्म संकट में फँसेगी अनुपमा की ममता

​Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में कल देखने को मिला था कि आध्या प्रेम के समझाने पर वापिस शाह हाउस लौट आती है। साथ ही वो सभी से माफी मांग पैसे भी लौटा देती है। आज 4 नवंबर के एपिसोड में क्या नया होने वाला है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 महा ट्विस्ट
01 / 07

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 महा ट्विस्ट

Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स की बरसात हो रही है। अब जल्द ही लोगों को कहानी में लव ट्राएंगल देखने को मिलने वाला है। अनुपमा के सिर फिर एक बार धर्म संकट गिरने वाला है जिसमें उसे आध्या और माही के बीच किसी एक को चुनना है। आज सीरियल में क्या 7 नए महा ट्विस्ट आएंगे जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में। और पढ़ें

शाह हाउस मनाएगा धनतेरस
02 / 07

शाह हाउस मनाएगा धनतेरस

सीरियल के शुरुआत में शाह परिवार एक साथ मिलकर धनतेरस मनाएगा। सिर्फ यही नहीं अनुपमा और आध्या के दूजे संग ताल से ताल मिलाकर डांस भी करेंगी।

माही के दिल में बजी घंटियां
03 / 07

माही के दिल में बजी घंटियां

माही धनतेरस के फंक्शन में प्रेम को देख प्यार के समुद्र में गोते लगाने लगती है। वहीं दूसरी तरफ प्रेम और आध्या के बीच नफरत प्यार में बदल रही है।

ईशानी का सच सामने लाएगी आध्या
04 / 07

ईशानी का सच सामने लाएगी आध्या

फंक्शन के बीच ईशानी को परेशान होता हुआ आध्या देख लेती है। उसे शक होने लगता है कि क्या बा की तिजोरी से पैसे ईशानी ने चुराए हैं।

पिता कि याद में डूबेगी आध्या
05 / 07

पिता कि याद में डूबेगी आध्या

नाचते हुए आध्या को अपने पिता अनुज की याद सताने लगेगी। अब जल्द ही आध्या और अनुपमा एक दूजे के संग मिलकर अनुज की तलाश में जुट जाएंगे।

प्रेम के लिए दो बहने बनेंगी एक दूज की दुश्मन
06 / 07

प्रेम के लिए दो बहने बनेंगी एक दूज की दुश्मन

सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि प्रेम के लिए आध्या और माही एक दूजे कि दुश्मन बन जाएंगी। ऐसे में फिर एक बार अनुपमा धर्म संकट में फंस जाएगी।

प्रेम को जिम्मेदारी सौंपेगी अनुपमा
07 / 07

प्रेम को जिम्मेदारी सौंपेगी अनुपमा

रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल में देखने को मिलेगा कि ईशानी सभी भाई बहनों को दिवाली पार्टी में ले जाएगी जिसकी जिम्मेदारी प्रेम को मिलेगी। हालांकि इस पार्टी में कुछ घटना घटेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited