​ANUPAMA 7 MAHA Twist: आध्या को सलाखों के पीछे डालेगी अनुपमा, बेटी की नफरत के आगे फिर झुकेगा अनुज​

ANUPAMA 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में लीप आने से पहले शाह हाउस में आग लग जाती है। ऐसे में आध्या को बचाने के लिए डिंपी आग की लपटों में झुलस जाती है। जानिए आज सीरियल में क्या होने वाला है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

01 / 07
Share

Anupama Spoiler 7 October: अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट-टर्न्स, जानें यहां\

ANUPAMA 7 MAHA Twist: स्टार प्लस के टॉप सीरियल में से एक अनुपमा में इन दिनों काफी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश हो रही है। जैसा सभी को मालूम है की कहानी में जल्द ही लीप आने वाला है, कई किरदारों की शो से एग्जिट होने वाली है। कल के एपिसोड में देखने को मिला था की शादी के मंडप में आग लग जाती है। ऐसे में आग के घेरे में अंश और आध्या फंस जाते हैं। आज 7 अक्टूबर को सीरियल में क्या होने वाला है जानिए इस रिपोर्ट में।

02 / 07
Share

आग की लपटों में घर जाएगी डिंपी

अनुपमा अंश और आध्या को आग के चक्रव्यूह से बचा लेती है लेकिन डिंपो बेहोश होकर फंस जाती है। तभी आग में लिपटा बड़ा सा खंबा डिंपी पर गिर जाता है।

03 / 07
Share

पत्नी की मौत से टूट जाएगा तपिश

सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की डिंपी के एक्सीडेंट की खबर से तपिश टूट जाएगा। वह आनंद-फनानद मुंबई से अहमदाबाद आ जाएगा।

04 / 07
Share

आध्या को दिखाई देगी डिंपी आत्मा

डिंपी को अस्पताल ले जाने के बाद आध्या को डिंपी की आत्मा दिखाई देती है। ऐसे में डिंपी आध्या को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराती है जिसकी वजह से वह डर जाती है।

05 / 07
Share

आध्या पर इल्जाम लगाएगी डॉली

डॉली डिंपी की मौत का जिम्मेदार आध्या को ठहरा देती है। ऐसे में शाह परिवार आध्या के लिए पुलिस बुला लेती है ताकि वह जेल जा सके।

06 / 07
Share

आध्या को जेल भेजगी अनुपमा

सीरियल की कहानी में आगे देखने को मिलेगा की शाह परिवार के इल्जाम को सुन अनुपमा कहती है कि अगर सच में डिंपी की मौत की वजह आध्या निकली तो वो उसे खुद जेल भेजेगी।

07 / 07
Share

फिर टूटेगा अनुज-अनुपमा का रिश्ता

आध्या को जेल भेजने के कारण फिर एक बार अनुपमा और अनुज का मिलन अधूरा रह जाएगा। अब कहानी में लीप आने के बाद अनुपमा को फिर एक बार आध्या की नफरत का सामना करना पड़ेगा।