​Anupama 7 MAHA Twist: दिल टूटते ही 'साइको प्रेमी' बन जाएगी माही, अनुपमा की ममता पर उठाएगी उंगली

​​Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में आज देखने को मिलेगा कि दिल टूटते ही माही अपना आपा खो देगी। इसी के साथ माही और राही अनुपमा को एक धर्मसंकट में डाल देगी।

यहाँ पढ़ें अनुपमा का धमाकेदार स्पॉइलर
01 / 07

यहाँ पढ़ें अनुपमा का धमाकेदार स्पॉइलर

Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में माही, प्रेम और राही के बीच तमाशा शुरू हो गया है। कल एपिसोड में देखने को मिला था कि प्रेम और राही एक दूजे से प्यार का इजहार करेंगे। दिल टूटते ही माही जमकर तमाशा करेगी और पागल भी हो जाएगी। इसी के साथ आगे चलकर अनुपमा एक बड़ा फैसला लेगी जिससे तीनों की जिंदगी पर असर पड़ने वाला है। और पढ़ें

अनुपमा पर फूटेगा माही का गुस्सा
02 / 07

अनुपमा पर फूटेगा माही का गुस्सा

सीरियल की शुरुआत में माही अपना आपा खो देगी और प्रेम को शादी करने के लिए जबरदस्ती करेगी। इस बीच माही को ये लगता है कि अनुपमा अपनी ही बेटी की साइड लेगी ना की उसकी। माही कहती है कि अनुपमा ने हमेशा उसे जिम्मेदारी ही समझा अपनी बेटी कभी माना ही नहीं।

अनुपमा को धर्मसंकट में डालेगी राही
03 / 07

अनुपमा को धर्मसंकट में डालेगी राही

कहानी में आगे प्रेम अनुपमा से माफी माँगता है क्यूंकी उसे माही का दिल तोड़ा। पूरे तमाशे को देखते हुए राही अनुपमा को फैसला लेने के लिए कहती है कि जो वो कहेंगी वही होगा। अब अनुपमा को फैसला लेना है कि प्रेम से शादी राही करेगी या माही।

 माही को अनुपमा के खिलाफ उकसाएगी पाखी
04 / 07

माही को अनुपमा के खिलाफ उकसाएगी पाखी

सीरियल 'अनुपमा' में माही की हालत का फायदा उठाकर पाखी उसको उकसाएगी कि वो बेचारी बन अनुपमा को अपने जाल में फंसाए। दूसरी तरफ आध्या और प्रेम का बहुत बुरी तरह झगड़ा करते हैं।

साइको हो जाएगी माही
05 / 07

साइको हो जाएगी माही

प्रेम माही से माफी मांगने के लिए कमरें में जाता है लेकिन उल्टा उसे ही वहाँ शॉक मिल जाता है। पाखी की बातों का असर माही पर हो जाता है और वो प्रेम को धमकी देती है कि अनुपमा उसी के हक में फैसला सुनाएगी।

अनुज के साथ को याद करेगी अनुपमा
06 / 07

अनुज के साथ को याद करेगी अनुपमा

एपिसोड में तमाशा खत्म होने के बाद अनुपमा कमरें में जाकर अपनी परवरिश को कोसेगी। इस दौरान अनुपमा को अनुज की याद भी आती है क्यूंकी वो ये फैसला अकेले नहीं ले सकती है।

अनुपमा का होगा प्रेम की माँ से सामना
07 / 07

अनुपमा का होगा प्रेम की माँ से सामना

सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिला कि मकर संक्रांति के दिन अनुपमा मंदिर में भंडारा करती है लेकिन तभी प्रेम की माँ एंट्री मारती है। अब आगे चलकर प्रेम की माँ यानी मिसेज कोठारी और अनुपमा का आमना सामना होने वाला है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited