​Anupama 7 MAHA Twist: दिल टूटते ही 'साइको प्रेमी' बन जाएगी माही, अनुपमा की ममता पर उठाएगी उंगली

​​Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में आज देखने को मिलेगा कि दिल टूटते ही माही अपना आपा खो देगी। इसी के साथ माही और राही अनुपमा को एक धर्मसंकट में डाल देगी।

01 / 07
Share

यहाँ पढ़ें अनुपमा का धमाकेदार स्पॉइलर

Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में माही, प्रेम और राही के बीच तमाशा शुरू हो गया है। कल एपिसोड में देखने को मिला था कि प्रेम और राही एक दूजे से प्यार का इजहार करेंगे। दिल टूटते ही माही जमकर तमाशा करेगी और पागल भी हो जाएगी। इसी के साथ आगे चलकर अनुपमा एक बड़ा फैसला लेगी जिससे तीनों की जिंदगी पर असर पड़ने वाला है।

02 / 07
Share

अनुपमा पर फूटेगा माही का गुस्सा

सीरियल की शुरुआत में माही अपना आपा खो देगी और प्रेम को शादी करने के लिए जबरदस्ती करेगी। इस बीच माही को ये लगता है कि अनुपमा अपनी ही बेटी की साइड लेगी ना की उसकी। माही कहती है कि अनुपमा ने हमेशा उसे जिम्मेदारी ही समझा अपनी बेटी कभी माना ही नहीं।

03 / 07
Share

अनुपमा को धर्मसंकट में डालेगी राही

कहानी में आगे प्रेम अनुपमा से माफी माँगता है क्यूंकी उसे माही का दिल तोड़ा। पूरे तमाशे को देखते हुए राही अनुपमा को फैसला लेने के लिए कहती है कि जो वो कहेंगी वही होगा। अब अनुपमा को फैसला लेना है कि प्रेम से शादी राही करेगी या माही।

04 / 07
Share

माही को अनुपमा के खिलाफ उकसाएगी पाखी

सीरियल 'अनुपमा' में माही की हालत का फायदा उठाकर पाखी उसको उकसाएगी कि वो बेचारी बन अनुपमा को अपने जाल में फंसाए। दूसरी तरफ आध्या और प्रेम का बहुत बुरी तरह झगड़ा करते हैं।

05 / 07
Share

साइको हो जाएगी माही

प्रेम माही से माफी मांगने के लिए कमरें में जाता है लेकिन उल्टा उसे ही वहाँ शॉक मिल जाता है। पाखी की बातों का असर माही पर हो जाता है और वो प्रेम को धमकी देती है कि अनुपमा उसी के हक में फैसला सुनाएगी।

06 / 07
Share

अनुज के साथ को याद करेगी अनुपमा

एपिसोड में तमाशा खत्म होने के बाद अनुपमा कमरें में जाकर अपनी परवरिश को कोसेगी। इस दौरान अनुपमा को अनुज की याद भी आती है क्यूंकी वो ये फैसला अकेले नहीं ले सकती है।

07 / 07
Share

अनुपमा का होगा प्रेम की माँ से सामना

सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिला कि मकर संक्रांति के दिन अनुपमा मंदिर में भंडारा करती है लेकिन तभी प्रेम की माँ एंट्री मारती है। अब आगे चलकर प्रेम की माँ यानी मिसेज कोठारी और अनुपमा का आमना सामना होने वाला है।