Anupama 7 MAHA Twist: अनुज-अनुपमा के मिलन को फिर आध्या की लगी नजर, धमकी से बेटी ने बाप को किया दुर्बल ​

Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां के तरफ अनुज बेटी आध्या संग अमेरिका वापिस लौट आया है। वहीं दूसरी तरफ अनुज के ख्याल में खोकर अनुपमा गम में डूबी रहेगी।

Anupama 7 MAHA Twist मिलन से पहले अधूरे रह जाएंगे अनुज-अनुपमा आध्या बनीं विलेन
01 / 07

Anupama 7 MAHA Twist: मिलन से पहले अधूरे रह जाएंगे अनुज-अनुपमा, आध्या बनीं विलेन

Anupama 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में जल्द ही कहानी एक अलग मोड़ लेने वाली है। लीप से पहले चल रहे ड्रामे को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। जहां एक तरफ अनुपमा और अनुज एक होने को बेताब है, वहीं दूसरी तरफ आध्या की चाल और जिद खत्म नहीं हुई। ऐसे में लीप से पहले आज कहानी में कौन से 7 धांसू ट्विस्ट आने वाले हैं जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में। ​और पढ़ें

अनुज-अनुपमा कहेंगे दिल की बात
02 / 07

अनुज-अनुपमा कहेंगे दिल की बात

अनुज को देविका और अनुपमा को किंजल दोनों के अटूट बंधन कर बारे में समझते हैं। दोनों ही किंजल और देविका मान को एक होने के लिए जोर देते हैं, ऐसे में अनुज-अनुपमा ये फैसला करते हैं की वह एक होकर रहेंगे।

देविका ने आध्या को मारा चांटा
03 / 07

देविका ने आध्या को मारा चांटा

आध्या को यह पता चलता है की अनुज अनुपमा एक होने जा रहे हैं ऐसे में वह देविका संग बतमीजी करेगी। सिर्फ यही नहीं देविका गुस्से में आकार आध्या को चांटा मार देगी।

आध्या को अक्कल देगी देविका
04 / 07

आध्या को अक्कल देगी देविका

देविका आध्या को सुनाते हुए कहेगी की अनुज और अनुपमा की जिंदगी में तू सबसे बड़ी विलेन है। दोनों को अलग कर आध्या बहुत बड़ा पाप कर रही है।

अनुज को छोड़ देगी आध्या
05 / 07

अनुज को छोड़ देगी आध्या

अनुज और अनुपमा के मिलन से गुस्सा होकर आध्या घर छोड़कर जाने का फैसला करती है। सिर्फ यही नहीं वह अनुज को फोन कर जान के मरने की धमकी देती है।

अनुज हुआ फिर बेबस
06 / 07

अनुज हुआ फिर बेबस

आध्या की धमकी सुन अनुज फिर एक बार बेबस हो जाएगा सिर्फ यही नहीं वह अनुपमा को छोड़ वापिसे छोटी के पास चला जाएगा। ऐसे में फिर आध्या के आगे अनुज हार जाएगा।

अनुज-अनुपमा हुए अलग
07 / 07

अनुज-अनुपमा हुए अलग

आध्या के कारण अनुज फिर एक बार अनुपमा को छोड़ अपनी बेटी के पास चला जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अनुज के इंतजार में अनुपमा उसकी राह देखती रहेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited