Anupama 7 MAHA TWIST:ठेले पर खाना बेच गुजारा करेगी अनुपमा, आध्या की खोज में डिलीवरी बॉय बनेगा अनुज

Anupama 7 MAHA TWIST: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा के महासंगम के बाद अब शो में नया मोड़ आएगा। जहां एक तरफ अनुपमा अपनी जिंदगी में नई शुरुआत करेगी वहीं अनुज, आध्या की खोज में भटकेगा।

Anupama में 20 अगस्त को आएंगे बड़े ट्विस्ट
01 / 07

Anupama में 20 अगस्त को आएंगे बड़े ट्विस्ट

Anupama 7 MAHA TWIST: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा के महासंगम के बाद अब शो में नया मोड़ आएगा। जहां एक तरफ अनुपमा अपनी जिंदगी में नई शुरुआत करेगी वहीं अनुज, आध्या की खोज में भटकेगा।

सागर से प्यार करती है मीनू
02 / 07

सागर से प्यार करती है मीनू

अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कु मीनू सबसे छुप के सागर से मिलने जाती है। वह उससे पूछने जाती है कि क्या वह उससे प्यार नहीं करता है।

डिलीवरी बॉय बना अनुज
03 / 07

डिलीवरी बॉय बना अनुज

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा के बने खाने को डिलवर करने जाएगा। वह मेघा के घर जाएगा लेकिन वह वह आध्या को नहीं देख पाएगा।

अनुपमा खोलेगी अनु की रसोई
04 / 07

अनुपमा खोलेगी अनु की रसोई

अनुपमा में आज दिखाया जाएगा की अनुपमा को जब कहीं से कोई काम नहीं मिलता तो वह अपनी खुद की रसोई खोल लेती है। जिसका नाम अनु की रसोई रखती है।

अनुज-अनुपमा को मिस कर रही आध्या
05 / 07

अनुज-अनुपमा को मिस कर रही आध्या

अनुपमा में दिखाया जाएगा की आध्या एक राखी भगवान को बांधती है और वह उनसे बोलती है कि उसे अनुज-अनुपमा से मिला दे। वह अपने पॉपस को मिस कर रही है।

मेघा की कैद में है आध्या
06 / 07

मेघा की कैद में है आध्या

अनुपमा में दिखाया जा चुका है कि आध्या एक पागल औरत मेघा की कैद में है। वह उसे अपनी बेटी समझती है एर उस कहीं नहीं जाने देती है।

अनुपमा के हाथ का स्वाद याद करेगी आध्या
07 / 07

अनुपमा के हाथ का स्वाद याद करेगी आध्या

अनुपमा सीरीअल में आज दिखाया जाएगा की अनुज, मेघा के घर खाना देने जाएगा और जब आध्या वो खाना खाएगी तो उसे अपनी माँ अनुपमा के हाथ का स्वाद आएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited