Anupama 7 MAHA TWIST:ठेले पर खाना बेच गुजारा करेगी अनुपमा, आध्या की खोज में डिलीवरी बॉय बनेगा अनुज

Anupama 7 MAHA TWIST: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा के महासंगम के बाद अब शो में नया मोड़ आएगा। जहां एक तरफ अनुपमा अपनी जिंदगी में नई शुरुआत करेगी वहीं अनुज, आध्या की खोज में भटकेगा।

01 / 07
Share

Anupama में 20 अगस्त को आएंगे बड़े ट्विस्ट

Anupama 7 MAHA TWIST: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा के महासंगम के बाद अब शो में नया मोड़ आएगा। जहां एक तरफ अनुपमा अपनी जिंदगी में नई शुरुआत करेगी वहीं अनुज, आध्या की खोज में भटकेगा।

02 / 07
Share

सागर से प्यार करती है मीनू

अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कु मीनू सबसे छुप के सागर से मिलने जाती है। वह उससे पूछने जाती है कि क्या वह उससे प्यार नहीं करता है।

03 / 07
Share

डिलीवरी बॉय बना अनुज

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा के बने खाने को डिलवर करने जाएगा। वह मेघा के घर जाएगा लेकिन वह वह आध्या को नहीं देख पाएगा।

04 / 07
Share

अनुपमा खोलेगी अनु की रसोई

अनुपमा में आज दिखाया जाएगा की अनुपमा को जब कहीं से कोई काम नहीं मिलता तो वह अपनी खुद की रसोई खोल लेती है। जिसका नाम अनु की रसोई रखती है।

05 / 07
Share

अनुज-अनुपमा को मिस कर रही आध्या

अनुपमा में दिखाया जाएगा की आध्या एक राखी भगवान को बांधती है और वह उनसे बोलती है कि उसे अनुज-अनुपमा से मिला दे। वह अपने पॉपस को मिस कर रही है।

06 / 07
Share

मेघा की कैद में है आध्या

अनुपमा में दिखाया जा चुका है कि आध्या एक पागल औरत मेघा की कैद में है। वह उसे अपनी बेटी समझती है एर उस कहीं नहीं जाने देती है।

07 / 07
Share

अनुपमा के हाथ का स्वाद याद करेगी आध्या

अनुपमा सीरीअल में आज दिखाया जाएगा की अनुज, मेघा के घर खाना देने जाएगा और जब आध्या वो खाना खाएगी तो उसे अपनी माँ अनुपमा के हाथ का स्वाद आएगा।