Anupama 7 MAHA Twist: अनुपमा की ममता को पैसों से तोलेगा पराग कोठारी, प्रेम का सच जान लगेगा झटका

Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में आज प्रेम अपने पिता के साथ-साथ माँ के दिल को ठेस पहुंचाकर कोठारी निवास फिर एक बार छोड़ देगा। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा डरकर सहम गई है क्यूंकी कोठारी की वजह से उसकी अनु की रसोई बंद ना हो जाए।

01 / 07
Share

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स

Anupamaa 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में कहानी दिन पर दिन मजेदार होती जा रही है। कल के एपिसोड में देखने को मिला था कि अनुपमा की खातिर प्रेम अपने ही पिता को उंगली दिखाएगा। सिर्फ यही वो परिवार के आगे ऐलान कर देगा कि जल्द ही उसकी राही संग शादी होने वाली है। आज 20 जनवरी को एपिसोड में क्या होगा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

02 / 07
Share

अनुपमा की हिम्मत बनेगी आध्या

सीरियल के शुरुआत में अनुपमा को डर लगेगा कि कहीं कोठारी की वजह से उसकी अनु की रसोई बंद ना हो जाए। हालांकि आध्या हिम्मत बन उसे समझाएगी कि सब कुछ भूल जाओ और आगे बढ़ काम पर ध्यान दें। वहीं दूसरी तरफ प्रेम अपने पिता को धमकी देता है कि वो अनुपमा और राही को चोट नहीं पहुंचाएंगे।

03 / 07
Share

प्रेम को रोकने की कोशिश करेगा कोठारी परिवार

कहानी में आगे प्रेम पिता को धमकी देते हुए वापिस घर छोड़कर जा रहा होता है लेकिन हर कोई उसे वापिस ना जाने के लिए कहता है। प्रेम को रोकने के लिए जैसे ही मोतीबेन भगाती हैं वो फिसलकर जमीन पर गिर जाती है।

04 / 07
Share

अपनी माँ से नफरत करता है प्रेम

ख्याति प्रेम को जाने से मना करती है लेकिन वो उसे अपनी माँ का दर्जा देने से मना कर देता है। प्रेम बताता है कि वो अपनी माँ की वजह से घर छोड़कर गया था। मोतीबेन और अन्य घरवालों से विदा लेकर घर से चला जाता है।

05 / 07
Share

राही को सच बताएगा प्रेम

कोठारी से लौटकर प्रेम राही की गोदी पर सिर रख अपनी परेशानी दूर करता है। इस बीच प्रेम उससे वादा लेता है कि वो काभी उसे छोड़कर ना जाए। प्रेम आखिरकार सच बताता है कि वो कोठारी परिवार का वारिस है लेकिन उस समय राही किचन में चली जाती है।

06 / 07
Share

पराग के कान भरेगा प्रेम का जीजा

कहानी में आगे प्रेम का जीजा अनुपमा और आध्या की कुंडली निकालकर पराग को बताता है। आग में घी डालकर प्रेम का जीजा झूठ कहता है कि प्रेम के जरिए अनुपमा कोठारी का सबकुछ हथियाना चाहती है।

07 / 07
Share

अनुपमा को पैसों का घमंड दिखाएगा पराग

सीरियल 'अनुपमा' के प्रीकैप में देखने को मिला था कि पराग अनुपमा से मिलने एक बंजर जंगल में पहुँच जाएगा। इस दौरान अनुपमा प्रेम की फोटो पराग के फोन में देख लेगी। यह सुन उसे झटका लगेगा कि प्रेम पराग का बेटा है। धन्यवाद करने के बजाए पराग अनुपमा को पैसों का लालच देकर प्रेम से दूर करना चाहेगा।