Anupama 7 MAHA Twist: अनुपमा की ममता को पैसों से तोलेगा पराग कोठारी, प्रेम का सच जान लगेगा झटका
Anupama 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में आज प्रेम अपने पिता के साथ-साथ माँ के दिल को ठेस पहुंचाकर कोठारी निवास फिर एक बार छोड़ देगा। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा डरकर सहम गई है क्यूंकी कोठारी की वजह से उसकी अनु की रसोई बंद ना हो जाए।
अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स
Anupamaa 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में कहानी दिन पर दिन मजेदार होती जा रही है। कल के एपिसोड में देखने को मिला था कि अनुपमा की खातिर प्रेम अपने ही पिता को उंगली दिखाएगा। सिर्फ यही वो परिवार के आगे ऐलान कर देगा कि जल्द ही उसकी राही संग शादी होने वाली है। आज 20 जनवरी को एपिसोड में क्या होगा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
अनुपमा की हिम्मत बनेगी आध्या
सीरियल के शुरुआत में अनुपमा को डर लगेगा कि कहीं कोठारी की वजह से उसकी अनु की रसोई बंद ना हो जाए। हालांकि आध्या हिम्मत बन उसे समझाएगी कि सब कुछ भूल जाओ और आगे बढ़ काम पर ध्यान दें। वहीं दूसरी तरफ प्रेम अपने पिता को धमकी देता है कि वो अनुपमा और राही को चोट नहीं पहुंचाएंगे।
प्रेम को रोकने की कोशिश करेगा कोठारी परिवार
कहानी में आगे प्रेम पिता को धमकी देते हुए वापिस घर छोड़कर जा रहा होता है लेकिन हर कोई उसे वापिस ना जाने के लिए कहता है। प्रेम को रोकने के लिए जैसे ही मोतीबेन भगाती हैं वो फिसलकर जमीन पर गिर जाती है।
अपनी माँ से नफरत करता है प्रेम
ख्याति प्रेम को जाने से मना करती है लेकिन वो उसे अपनी माँ का दर्जा देने से मना कर देता है। प्रेम बताता है कि वो अपनी माँ की वजह से घर छोड़कर गया था। मोतीबेन और अन्य घरवालों से विदा लेकर घर से चला जाता है।
राही को सच बताएगा प्रेम
कोठारी से लौटकर प्रेम राही की गोदी पर सिर रख अपनी परेशानी दूर करता है। इस बीच प्रेम उससे वादा लेता है कि वो काभी उसे छोड़कर ना जाए। प्रेम आखिरकार सच बताता है कि वो कोठारी परिवार का वारिस है लेकिन उस समय राही किचन में चली जाती है।
पराग के कान भरेगा प्रेम का जीजा
कहानी में आगे प्रेम का जीजा अनुपमा और आध्या की कुंडली निकालकर पराग को बताता है। आग में घी डालकर प्रेम का जीजा झूठ कहता है कि प्रेम के जरिए अनुपमा कोठारी का सबकुछ हथियाना चाहती है।
अनुपमा को पैसों का घमंड दिखाएगा पराग
सीरियल 'अनुपमा' के प्रीकैप में देखने को मिला था कि पराग अनुपमा से मिलने एक बंजर जंगल में पहुँच जाएगा। इस दौरान अनुपमा प्रेम की फोटो पराग के फोन में देख लेगी। यह सुन उसे झटका लगेगा कि प्रेम पराग का बेटा है। धन्यवाद करने के बजाए पराग अनुपमा को पैसों का लालच देकर प्रेम से दूर करना चाहेगा।
यूपी की 5 सबसे टॉप यूनिवर्सिटी, एक में भी कर ली पढ़ाई तो लाइफ सेट
महाकुंभ में लगा आओ डुबकी, 6 दिन 5 रात का है पैकेज, रहने खाने की नो टेंशन
पेट की गैस और कब्ज करती है परेशान, दूध में घोलकर पी जाएं ये 1 चीज, एक झटके में पेट की गंदगी होगी साफ
KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited