Anupama 7 MEGA Twist: चाकू की नोंक पर अनुज-अनुपमा को अलग करेगी आध्या, खत्म करेगी MaAn का किस्सा

Anupama 7 MEGA Twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आज एक बड़ा धमाका होने वाला है जिसकी किसको भी उम्मीद नहीं थी। आज आध्या अपनी माँ अनुपमा से एक ऐसा वादा लेकिन जो सीरियल की कहानी को पूरी तरह से पलट देगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आज सीरियल में क्या होने वाला है।

01 / 07
Share

Anupama 7 MEGA Twist: अनुपमा-अनुज की प्रेम कहानी को जला देगी आध्या, कहानी में होगा धांसू फेरपलट

​Anupama 7 MEGA Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में आज काफी ड्रामा देखने को मिलेगा। आज अनुपमा और अनुज की कहानी का चैप्टर बेटी आध्या खत्म कर देगी। वहीं दूसरी तरफ वनराज भी अपने रंग दिखाएगा। आज के एपिसोड में हुए इन 7 ट्विस्ट से दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज मिलने वाला है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में पढिए आज का स्पॉइलर। ​

02 / 07
Share

अनुपमा को ताने देकर दिल छल्ली करेंगे तोषू और पाखी

सीरियल अनुपमा के शुरुआत में दिखाया जाएगा की अनुपमा एनओसी पर साइन करने से मना कर देगी। ऐसे में तोषू और पाखी अपनी माँ की बेज्जती कर नहीं थकेंगे।

03 / 07
Share

वनराज बेचेगा शाह हाउस

कहानी में आगे देखने को मिलेगा की वनराज हमेशा-हमेशा के लिए शाह हाउस को नीलाम कर पेंट हाउस में रहेगा। वहीं दूसरी तरह वह अपने सभी बच्चों के बीच हिस्सा भी बाँट देगा।

04 / 07
Share

आध्या अनुपमा-अनुज को करेगी अलग

आध्या अनुपमा को अनुज के जिंदगी से जाने के लिए कहेगी। वह अपनी माँ को ताने देकर दिल छल्ली कर देगी साथ ही उसे ब्लैकमेल भी करेगी।

05 / 07
Share

अनुज-अनुपमा हुए हमेशा-हमेशा के लिए अलग

आध्या के चलते अनुज और अनुपमा हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे। मान के एक होने का इंतजार अब फैंस को लंबे समय के लिए करना पड़ सकता है।

06 / 07
Share

अनुपमा ने किया आध्या से वादा

आध्या खुद को मार डालने की धमकी देकर अनुपमा से अनुज की जिंदगी से दूर जाने का वादा लेती है। बेटी को हाथ में चाकू पकड़ा देख अनुपमा के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

07 / 07
Share

अनुपमा के लिए तड़पेगा वनराज

आगे आने वाली कहानी में अनुज अनुपमा के प्यार तड़पकर पागल हो जाएगा ऐसे में आध्या उसे पागलखाने भेज देगी। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा वृद्ध आश्रम चलाएगी।