Anupama 7 MEGA Twist: मेघा के चंगुल से आध्या को छुड़ाएगी अनुपमा, शाह हाउस में होगी तलाक की बारिशें

​Anupama 7 MEGA Twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज दिखाया जाएगा की आध्या अपनी माँ के लिए तड़पेगी और वहीं दूसरी तरह सागर और मीनू की प्रेम कहानी में वनराज कुंडली मार के बैठा है।

Anupama में आज 18 अगस्त को आएंगे ये 7 धांसू ट्विस्ट
01 / 07

Anupama में आज 18 अगस्त को आएंगे ये 7 धांसू ट्विस्ट

बहु-बेटे को जेल भेजेगी इंदिरा
02 / 07

बहु-बेटे को जेल भेजेगी इंदिरा

सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की इंदिरा अपने बहु और बेटे को जेल भेज देगी वो दोनों खूब गिडडाएंग लेकिन वह माफ नहीं करेगी। यह सब करने की हिम्मत अनुपमा इंदिरा को देती हैं।

मेघा के घर पहुंची अनुपमा
03 / 07

मेघा के घर पहुंची अनुपमा

मेघा के घर खाना बनाने के लिए अनुपमा उसके घर पहुँच जाती है लेकिन आध्या को देखने से पहले मेघा उसे कमरें में बंद कर देती है। यह सब आध्या देख देख लेती है।

माँ के लिए तड़पेगी आध्या
04 / 07

माँ के लिए तड़पेगी आध्या

अनुपमा को घर में देख आध्या उससे मिलने की कोशिश करेगी लेकिन उसे डर है की मेघा हो पता चल गया तो वह उसका बुरा हशर कर देगी। मेघा अनुपमा को आध्या का कमरा खोलने नहीं देती।

अनुपमा को होगा शक
05 / 07

अनुपमा को होगा शक

अनुपमा घर से जा रही होती है लेकिन तभी उसे अध्याय की बनाई तस्वीर दिख जाती है और उसे एहसास होता है की उसकी बेटी शायद इस घर में। मेघा अनुपमा के हाथ से आध्या की तस्वीर चीन लेती है।

मेघा ने किया ऑर्डर कैंसल
06 / 07

मेघा ने किया ऑर्डर कैंसल

आगे दिखाया जाएगा की मेघा अनुपमा को दिया खाना बनाने का ऑर्डर कैंसल कर देती है आध्या के चलते। यह सुन अनुपमा टूट जाती है और काफी रोने लगती है ऐसे में अनुज उसका साथ देता है।

तोषू हुआ बेलगाम
07 / 07

तोषू हुआ बेलगाम

अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा की तोषू जुआ खेलता है ऐसे में किंजल उसे तलाक देने का फैसला कर लेगी। वहीं दूसरी तरह टीटू भी डिंपी को छोड़ने का पूरा मन बना चुका है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited