Anupama 7 MEGA TWIST: अनुपमा को मौत के घाट उतारेगी की आध्या की सौतेली माँ, मीनू की जबरदस्ती शादी कराएगा वनराज

Anupama 7 MEGA TWIST: राजन शाही के शो अनुपमा में इस समय नए ट्विस्ट एण्ड टर्न देखने को मिल रहे हैं। बता दें की टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बने रहने के लिए मेकर्स एक छोटा का लीप लेकर आने वाले हैं। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा की आध्या को पाने के लिए मेघा सारी हदें पार कर जाएगी।

Anupama में 26 अगस्त को आएंगे 7 बड़े ट्विस्ट
01 / 08

Anupama में 26 अगस्त को आएंगे 7 बड़े ट्विस्ट

Anupama 7 MEGA TWIST: राजन शाही के शो अनुपमा में इस समय नए ट्विस्ट एण्ड टर्न देखने को मिल रहे हैं। बता दें की टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बने रहने के लिए मेकर्स एक छोटा सा लीप लेकर आने वाले हैं। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा की आध्या का पता लगाने के लिए अनुपमा चक्कर खाने का नाटक करेगी। वहीं दूसरी तरफ आध्या को पाने के लिए मेघा सारी हदें पार कर जाएगी। आइए देखते हैं। और पढ़ें

आध्या को लेकर दूसरे शहर जाएगी मेघा
02 / 08

आध्या को लेकर दूसरे शहर जाएगी मेघा

अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा की मेघा को कुछ शक होने लगेगा और वह अपने पति से बोलेगी की यह से कहीं और चलो। वह आध्या को भी अपने साथ ले जाएगी।

मीनू की शादी कराएगा वनराज
03 / 08

मीनू की शादी कराएगा वनराज

अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा की वनराज फैसला करेगा कि मीनू की शादी कर दी जाए। वह बा से भी कहेगा जल्द से जल्द मीनू की शादी करा दी जाए।

चक्कर खाने का नाटक करेगी अनुपमा
04 / 08

चक्कर खाने का नाटक करेगी अनुपमा

अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएग की आध्या का पता लगाने के लिए अनुपमा, मेघा के घर जाएगी और वहाँ वह चक्कर खाने का नाटक करेगी।

आध्या को मेघा के घर देख लेगी अनुपमा
05 / 08

आध्या को मेघा के घर देख लेगी अनुपमा

रूपाली गांगुली के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनुपामा, आध्या का पता लगाने के लिए मेघा के घर जाएगी और वहाँ वह अपनी छोटी को देख लेगी।

आध्या-अनुपमा का होगा मिलन
06 / 08

आध्या-अनुपमा का होगा मिलन

अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएग की अनुपमा अपनी छोटी को देख लेगी और भाग के उसे गले लगा लेगी। आध्या भी प्यार से अपनी माँ को गले लगाएगी।

अनुपमा को मार डालेगी मेघा
07 / 08

अनुपमा को मार डालेगी मेघा

अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा की आध्या और अनुपमा का मिलन हो जाएगा। लेकिन मेघा आध्या को पाने के लिए अनुपमा को चक्कू से मार डालेगी।

जमाष्टमी पर होगा आध्या-अनुज का मिलन
08 / 08

जमाष्टमी पर होगा आध्या-अनुज का मिलन

अनुपमा सीरीअल में जन्माष्टमी पर नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। अनुपमा, आध्या को मेघा के चंगुल से छुड़ा लेगी और अनुज को उसका जन्मदिन का तोफा देगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited