ANUPAMA 7 TWIST: बड़े खानदान की बहू बनेगी अनुपमा की बेटी, पहली बार समधन से होगा अनु का सामना
टीवी शो अनुपमा में इन दिनों कहानी ने मजेदार मोड़ लिया है। एक तरफ प्रेम और राही के रास्ते एक हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ कहानी में कुछ नए किरदार जुडने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं आज रात के एपिसोड में क्या होगा।
अनुपमा का आज का एपिसोड
टीवी शो अनुपमा में आज रात जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। शो में दो नए किरदारों की एंट्री होगी जो प्रेम के परिवार से होंगे। इस मुलाकात में किसी के दिल के तार जुड़ेंगे तो कोई दुश्मन बन बैठेगा। आइए आपको बताते हैं आज रात के एपिसोड में क्या होने वाला है। एक तरफ प्रेम-आध्या एक हो जाएंगे वहीं दूसरी तरफ माही के दिल में आग भर जाएगी
माही को चढ़ा प्रेम के प्यार का भूत
वैसे तो माही ने ये स्वीकार कर लिया है कि राही और प्रेम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। लेकिन वह चुपके से सगाई की अंगूठी पहन लेती है और कहती है मैं इसे कभी नहीं दूंगी और प्रेम मेरा होकर रहेगा।
अभी नहीं होगी प्रेम-राही की शादी
प्रेम और राही की शादी पर अनुपमा कहती है कि अभी बच्चों को समय देना चाहिए। हमें जल्दबाजी में शादी नहीं करनी चाहिए।
प्रेम की माँ की एंट्री
शो में प्रेम की मां की एंट्री होगी। मिसेज कोठारी बनकर प्रेम की मां अनुपमा से मुलाकात करेगी। दोनों का सामना मंदिर में होगा जहां वह मिलकर अपने बेटे के मिल जाने के लिए मन्नत मांगेगी।
अनुपमा को मिलेगा कान्ट्रैक्ट
मिसेज कोठारी अनुपमा से इंप्रेस हो जाएगी और उसे पूजा का खाना बनाने के लिए कहेगी। वह अनुपमा को बड़ा प्रोजेक्ट देती है और कहती है कि मेरी सास को कुछ भी उंच-नीच पसंद नहीं। इस बात का ध्यान रखना।
प्रेम की दादी की धांसू एंट्री
आगे शो में प्रेम की दादी की धांसू एंट्री होगी। प्रेम की दादी का अवतार स्वैग से भरा होगा। रास्ते में उनकी और अनुपमा की टक्कर होगी जिसके बाद शो की आगे की कहानी शुरू होगी।
बड़े घर की बहू बनेगी राही
अनुपमा की बेटी राही बड़े खानदान की बहू बनेगी। प्रेम का परिवार बहुत अमीर है। आगे शो में प्रेम की अपने परिवार के साथ मुलाकात दिखाई जाएगी।
Second Potato: जिंदगी बन जाती है नर्क, आखिर क्या होता है रिलेशनशिप में किसी का 'सेकेंड पोटैटो' बनना
सीता की भीड़ में कहां है गीता, सिर्फ बाज जैसी नजर ही ढूंढ पाएंगी
बिना शादी के ही हाथ में बच्चा लेकर बैठ गई थी ये हसीनाएं, दुनिया को पता लगने से पहले कुछ ने तो ले लिए थे सात फेरे
स्वर्ग जैसा है नजारा, पृथ्वीराज चौहान पत्नी से मिलने आए थे यहां, खूबसूरती देख ठहर जाएगा मन
भाई-बहन ने एक साथ PCS में गाड़ा झंडा, समीक्षा बनीं SDM तो सिद्धार्थ शिक्षा अधिकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited