Anupamaa 7 BIG TWIST: अनुज की मौत से बिखर जाएगी अनुपमा की ज़िंदगी! मीनू के साथ घटेगी दर्दनाक घटना
Anupamaa 7 BIG TWIST: स्टार प्लस के शो अनुपमा की कहानी में बैक टू बैक मेकर्स नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। जिस वजह से शो की टीआरपी में भी गिरावट देखी जा रही है। आइए अब देखते हैं कि शो में आगे कौन से 7 बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं।
अनुपमा में 9 अगस्त को आएंगे बड़े ट्विस्ट
Anupamaa 7 BIG TWIST: स्टार प्लस के शो अनुपमा की कहानी में बैक टू बैक मेकर्स नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। जिस वजह से शो की टीआरपी में भी गिरावट देखी जा रही है। अनुज -अनुपमा को बार-बार दूर करना दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है। साथ ही अनुपमा का रोना-धोना लोगों को बोर करने लगा है। इस बीच शो को टीआरपी का राजा बनाने के लिए मेकर्स आगे 7 बड़े ट्विस्ट लाने वाले हैं। आइए देखते हैं।
अनुपमा को लगेगी चोट
अनुपमा सीरीयल में बहुत कुछ देखने मो मिलने वाला है। आज के एपिसोड में अनुपमा को पैर में चोट लग जाएगी। जिसकी वजह से वह दर्द में कराहेगी और मदद के लिए आवाज लगाएगी।
अनुपमा-अनुज में फिर आईं दुरियां
अनुपमा सीरियल में अभी देखने को मिल रहा है कि आध्या कुय वजह अनुज, अनुपमा से दूर रहने लगा है। वह उसे देखना तक नहीं चाहता है। अनुपमा को वह आध्या का कातिल मानता है।
अनुज को समझाएगी अनुपमा
अनुपमा सीरीयल में देखने को मिलेगा की अनुपमा, अनुज को समझाती हुई नजर आएगी कि आध्या को कुछ नहीं हुआ है और वह जिंदा है। लेकिन अनुज उसकी बात नहीं समझेगा।
अनुज को लगेगा करंट
अनुपमा सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की अनुज, अनुपमा से झगड़ा करके आशा भवन से बाहर आ जाएगा। वह आध्या को ढूंढेगा तभी उसे करंट लग जाएगा।
गुंडे करेंगे मीनू को परेशान
अनुपमा सीरीयल में आगे देखने को मिलेगा की मीनू को चारों तरफ से गुंडे घेर लेंगे और उसे बहुत परेशान करेंगे। तभी आशा भवन में रहने वाला सागर उसकी जान बचा लेगा।
देविका बताएगी आध्या का सच
अनुपमा सीरीयल में आगे देखने को मिलेगा की देविका, अनुज को बताएगी की आध्या को कुछ नहीं हुआ है और वह जिंदा है। साथ ही वह उससे अनुपमा की हालत का भी जिक्र करेगी।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited