Anupamaa 7 BIG TWIST: अनुज की मौत से बिखर जाएगी अनुपमा की ज़िंदगी! मीनू के साथ घटेगी दर्दनाक घटना

​Anupamaa 7 BIG TWIST: स्टार प्लस के शो अनुपमा की कहानी में बैक टू बैक मेकर्स नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। जिस वजह से शो की टीआरपी में भी गिरावट देखी जा रही है। आइए अब देखते हैं कि शो में आगे कौन से 7 बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं।

01 / 07
Share

अनुपमा में 9 अगस्त को आएंगे बड़े ट्विस्ट

Anupamaa 7 BIG TWIST: स्टार प्लस के शो अनुपमा की कहानी में बैक टू बैक मेकर्स नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। जिस वजह से शो की टीआरपी में भी गिरावट देखी जा रही है। अनुज -अनुपमा को बार-बार दूर करना दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है। साथ ही अनुपमा का रोना-धोना लोगों को बोर करने लगा है। इस बीच शो को टीआरपी का राजा बनाने के लिए मेकर्स आगे 7 बड़े ट्विस्ट लाने वाले हैं। आइए देखते हैं।

02 / 07
Share

अनुपमा को लगेगी चोट

अनुपमा सीरीयल में बहुत कुछ देखने मो मिलने वाला है। आज के एपिसोड में अनुपमा को पैर में चोट लग जाएगी। जिसकी वजह से वह दर्द में कराहेगी और मदद के लिए आवाज लगाएगी।

03 / 07
Share

अनुपमा-अनुज में फिर आईं दुरियां

अनुपमा सीरियल में अभी देखने को मिल रहा है कि आध्या कुय वजह अनुज, अनुपमा से दूर रहने लगा है। वह उसे देखना तक नहीं चाहता है। अनुपमा को वह आध्या का कातिल मानता है।

04 / 07
Share

अनुज को समझाएगी अनुपमा

अनुपमा सीरीयल में देखने को मिलेगा की अनुपमा, अनुज को समझाती हुई नजर आएगी कि आध्या को कुछ नहीं हुआ है और वह जिंदा है। लेकिन अनुज उसकी बात नहीं समझेगा।

05 / 07
Share

अनुज को लगेगा करंट

अनुपमा सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की अनुज, अनुपमा से झगड़ा करके आशा भवन से बाहर आ जाएगा। वह आध्या को ढूंढेगा तभी उसे करंट लग जाएगा।

06 / 07
Share

गुंडे करेंगे मीनू को परेशान

अनुपमा सीरीयल में आगे देखने को मिलेगा की मीनू को चारों तरफ से गुंडे घेर लेंगे और उसे बहुत परेशान करेंगे। तभी आशा भवन में रहने वाला सागर उसकी जान बचा लेगा।

07 / 07
Share

देविका बताएगी आध्या का सच

अनुपमा सीरीयल में आगे देखने को मिलेगा की देविका, अनुज को बताएगी की आध्या को कुछ नहीं हुआ है और वह जिंदा है। साथ ही वह उससे अनुपमा की हालत का भी जिक्र करेगी।