Anupama 7 MEGA TWIST:आध्या को नरक से निकालने का प्लान बनाएगी अनुपमा, करोड़पति बन वनराज का तोड़ेगी गुरूर

Anupama 7 MEGA TWIST: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी रेटिंग में गिरता जा रहा है। ऐसे में मेकर्स शो को दिलचस्प बनाने के लिए नए ट्विस्ट लेकर या रहे हैं। साथ ही खबर है कि पुराने किरदार की री-एंट्री भी हो सकती है। आइए देखते हैं।

01 / 07
Share

Anupama में 21 जून को आएगा महाट्विस्ट

Anupama 7 MEGA TWIST: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी रेटिंग में गिरता जा रहा है। ऐसे में मेकर्स शो को दिलचस्प बनाने के लिए नए ट्विस्ट लेकर या रहे हैं। साथ ही खबर है कि पुराने किरदार की री-एंट्री भी हो सकती है। इसके अलावा बता दें कि आज के एपिसोड में अनुपमा अपना फूड कार्ट खोलेगी साथ ही डिम्पी और टीटू का बड़ा झगड़ा होगा। आइए देखते हैं।

02 / 07
Share

डिम्पी का होगा टीटू से झगड़ा

अनुपमा के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की डिम्पी और टीटू के बीच झगड़ा हो जाएगा और टीटू गुस्से में बाहर या जाएगा और नंदिता से बात करेगा जिसे देख डिम्पी को बहुत गुस्सा आएगा।

03 / 07
Share

नंदिता पर गलत इल्जाम लगाएगी डिम्पी

अनुपमा के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की डिम्पी, नंदिता पर उसे पति को छीनने का इल्जाम लगाएगी जिसके बाद बापूजी उसे बहुत डटेंगे। ​​

04 / 07
Share

अनुपमा करेगी बड़ा फैसला

अनुपमा के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनुज-अनु यह फैसला करते हैं कि वह खाने की रसोई खोलेंगे। अनुपमा आशा भवन के सभी लोगों से पूछ के यह फैसला लेती है।

05 / 07
Share

अनुपमा के खोली अनु की रसोई

अनुपमा में आज देखने को मिलेगा की अनु अपनी रसोई ओपन करती है। जहां यह घर का और अपने हाथ का बना खाना लोगों को खिलाएगी।

06 / 07
Share

वनराज उड़ाएगा अनुपमा का मजाक

अनुपमा में आज देखने को मिलेगा की अन-वनराज में फिर से टक्कर हो गई है। वनराज, अनुपमा का मजाक उड़ाते हुए कहता है कि तुम्हें अपनी इजजत की परवाह नहीं है तभी ये ठेला खोला है।

07 / 07
Share

आध्या को मेघा के चंगुल से निकालेगी अनुपमा

आध्या एक पागल औरत मेघा की कैद हैं। जिसका पता अनुपमा को लग जाएगा और वह छुड़ाने का पूरा प्लान बनाएगी।