Anupama 7 MAHA TWIST: आध्या के चक्कर में मौत के मुंह में गिरेगा अनुज! अपना सुहाग नहीं बचा पाएगी अनुपमा

​Anupama 7 MAHA TWIST: स्टार प्लस के शो अनुपमा में बैक तो बैक अब बड़े धमाके देखने को मिलने वाले हैं। मेकर्स शो को टॉप पर बनाए रखने के लिए कहानी में नए-नए मोड़ लेकर आ रहे हैं। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

01 / 07
Share

Anupama में 8 अगस्त को आएंगे बड़े ट्विस्ट

Anupama 7 MAHA TWIST: स्टार प्लस के शो अनुपमा में बैक तो बैक अब बड़े धमाके देखने को मिलने वाले हैं। मेकर्स शो को टॉप पर बनाए रखने के लिए कहानी में नए-नए मोड़ लेकर आ रहे हैं। आज अनुपमा को में देखने को मिलेगा की अनुपमा, अनुज को अपने प्यार का एहसास दिलाने कि कोशिश करेगी। वही अनुज को बहुत गंदा करंट लग जाएगा जिससे वह मौत के मुंह में चला जाएगा। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

02 / 07
Share

अनुज को प्यार का एहसास दिलाएगी अनुपमा

अनुपमा सीरीयल में देखने को मिलेगा की अनुपमा पूरी कोशिश करेगी अनुज को प्यार का एहसास दिलाने की। आशा भवन के अन्ना भी अनुज को समझाएंगे।

03 / 07
Share

अनुपम को लगेगा चोट

अनुपमा सीरीयल में देखने को मिलेगा की अनुपामा सीढ़ियों से गिर जाएगी और उसे बहुत तेज चोट लग जाएगा। जिसके बाद अनुज उसको गोद में उठा कर ले जाएगा और उसकी पट्टी भी करेगा।

04 / 07
Share

वनराज, मीनू को देगा चेतावनी

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा की बा मीनू को खरी खोटी सुनाएगी ऐसे में वह उसे पलटकर जवाब देगी। वनराज भी उसे चेतावनी देगा लेकिन वह बोलेगी की भांजी के नाते नहीं बल्कि डॉक्टर के चलते अनुज का इलजा करेगी।

05 / 07
Share

देविका बताएगी आध्या का सच

अनुपमा सीरीयल में आगे देखने को मिलेगा की देविका, अनुज को बताएगी की आध्या को कुछ नहीं हुआ है और वह जिंदा है। साथ ही वह उससे अनुपमा की हालत का भी जिक्र करेगी।

06 / 07
Share

अनुपमा को आध्या का कातिल मानता है अनुज

अनुपमा सीरीयल में देखा की अनुज, अनुपमा को पनि बेटी आध्या का कातिल मानता है। जिस वजह से वह उससे दूर रहता है। गुस्सा करता है। उसकी कोई बात तक नहीं सुनता है।

07 / 07
Share

अनुज की होगी मौत

अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा की अनुपमा से झगड़ा करके अनुज रोड पर आ जाएगा। जहां उसे आध्या दिखाई देगी। तभी वही उसे जोरों का करंट लग जाएगा।