Anupama 8 BIG TWIST: अनुपमा के मुंह बोले बेटे से इश्क लड़ाएगी वनराज की भांजी, आध्या को मिलेंगे नए माँ-बाप
Anupama 8 BIG TWIST: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में इस समय आध्या का ट्रैक चल रहा है। आध्या की याद में अनुज पागल हो गया है और अनुपमा, आध्या की खोज में लगी है। आइए अब देखते हैं कि आज सीरीयल में क्या देखने को मिलेगा।
Anupama में 14 अगस्त को दिखेंगे ये ट्विस्ट
Anupama 8 BIG TWIST: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर अनुपमा में इस समय आध्या का ट्रैक चल रहा है। आध्या की याद में अनुज पागल हो गया है और अनुपमा, आध्या की खोज में लगी है। अब आज 14 अगस्त को शो में देखने को मिलेगा की अनुज को मारने के लिए गुंडे आएंगे। वहीं दूसरी तरह यह भी दिखाया जाएगा कि आध्या को नए माता-पिता मिल गए हैं। आइए देखते हैं।
सागर से मिलने जाएगी मीनू
अनुपमा के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की मीनू, किंजल से बोलती है कि उसे सागर से मिलना है। जिसके बाद किंजल सबसे छुपा के मीनू को सागर से मिलवाने ले जाती है।
अनुज को मारने आएंगे गुंडे
अनुपमा के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनुज जब ऑटो में बैठा होगा तो उसे कुछ गुंडे मारने आएंगे।
अनुज हो जाएगा गायब
रूपाली गांगुली स्टारर में अनुपमा में आज रात आएगा कि अचानक अनुज गायब हो जाएगा और अनु उसे हर जगह ढूंढेगी, पर वो उसे नहीं मिलेगा।
मंदिर जाएंगे अनुज-अनुपमा
आध्या के इंतजार में अनुज-अनुपमा आज साथ में भगवान के मंदिर जाएंगे। वह अपनी आध्या के वापस आने के लिए प्रार्थना करेंगे। तभी वहाँ कुछ ऐसा होगा जिसे देख सबके होश उड़ जाएंगे।
मंदिर में दिखेगी अध्याय
अनुज-अनुपमा में आज आध्या को मंदिर में देख लेंगे। लेकिन वह उसे रोक नहीं पाएंगे। वह उसके पीछे भी जाते हैं लेकिन त तक आध्या कार में बैठ निकाल जाती है।
आध्या को मिलेंगे नए माता-पिता
अनुपमा में आज देखने को मिलेगा की अनु-अनुज को मंदिर में आध्या नजर आएगी लेकिन वह किसी और के साथ कार में बैठ के चली जाएगी।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited