Anupama के बाल सफेद होती ही शाह हाउस की बहुओं को चढ़ी जवानी, जलपरी बन स्विमिंग पूल में लगाए गोते

​Anupama Actress Nidhi Shah-Nishi Saxena Goa Vacation Pics: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में शाह हाउस की दो बहूएं डिंपी और कंजल की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दोनों स्विमिंग पूल में गोते लगाते हुए एक दूजे के संग वेकेशन पर गोवा गई हैं।

Anupama वनराज शाह की अमीरी ने किंजल-डिंपी हुईं हॉट गोवा में की जमकर मस्ती
01 / 07

Anupama: वनराज शाह की अमीरी ने किंजल-डिंपी हुईं हॉट, गोवा में की जमकर मस्ती

​Anupama Actress Nidhi Shah-Nishi Saxena Goa Vacation Pics: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। सीरियल में लीप देखने को मिला है ऐसे में सभी किरदार बदल गए हैं। ऐसे में इसी बीच सीरियल में डिंपी और किंजल का किरदार निभा रहीं निशि सक्सेना-निधि शाह ने तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों बहुओं का हॉट अवतार देखने को मिला है। और पढ़ें

Nidhi Shah-Nishi Saxena की निकलीं घूमने
02 / 07

Nidhi Shah-Nishi Saxena की निकलीं घूमने

सीरियल अनुपमा में निधि शाह और निशि सक्सेना किंजल-डिंपी का किरदार निभा रही हैं। ऐसे में दोनों ने शूटिंग से वजत निकालकर वेकेशन पर चली गई हैं।

निशि सक्सेना-निधि शाह पहुंची गोवा
03 / 07

निशि सक्सेना-निधि शाह पहुंची गोवा

निशि सक्सेना-निधि शाह अनुपमा के लीप से पहले गोवा पहुंची थी। ऐसे में दोनों ने एक दूजे के साथ समय बिताया जिसकी झलक सोशल मीडिया पर शेयर किया।

निशि सक्सेना-निधि शाह की मस्ती
04 / 07

​निशि सक्सेना-निधि शाह की मस्ती

निशि सक्सेना और निधि शाह स्विमिंग पूल में मस्ती करती हुई नजर आईं। दोनों हॉट अंदाज में तस्वीरें खिंचवाती हुई नजर आईं जिसे देख फैंस नजरें नहीं हटा पाए।

निशि सक्सेना-निधि शाह ने ढाया कहर
05 / 07

निशि सक्सेना-निधि शाह ने ढाया कहर

इस तस्वीर में निशि सक्सेना ने पिंक कलर और निधि शाह ने दीप नेक रेड कलर्स की ड्रेस पहनी है। दोनों अपने आउट्फिट में फैंस के दिलों में कहर ढा रही है।

Nishi Saxena की मनमोहक अदाएं
06 / 07

Nishi Saxena की मनमोहक अदाएं

निशि सक्सेना ने इस तस्वीर में बैकलेस ड्रेस में काफी सुंदर लग रही हैं। सिर्फ यही नहीं एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीर से गोवा के सुंदर नजारा को भी दिखा रही हैं।

अनुपमा में आएंगे ये ट्विस्ट
07 / 07

अनुपमा में आएंगे ये ट्विस्ट

सीरियल अनुपमा में आज दिखाया जाएगा की अनुज अनुपमा को पहचाने से मना कर देता है। वहीं दूसरी तरह अनुज की गरीब हालत देख वनराज टेंशन में आ जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited