नकली आँसू बहाकर इन TV हसीनाओं ने बनाया लोगों को उल्लू, TRP के लिए सेट पर किया रोना-धोना

TV actresses who cried a lot on set: ​भारतीय टेलीविज़न के डेली सोप के समय से ही रोना एक चलन बन गया है, और दर्शक उन अभिनेत्रियों से अच्छी तरह जुड़ पाते हैं जो स्क्रीन पर दिल खोलकर रोती हैं। आइए उन हसीनाओं पर एक नजर डालने जिन्होंने शो में बहुत रोना-धोना किया है।

नकली आँसू बहाकर इन TV हसीनाओं ने बनाया लोगों को उल्लू
01 / 08

नकली आँसू बहाकर इन TV हसीनाओं ने बनाया लोगों को उल्लू

TV actresses who cried a lot on set: भारतीय टेलीविज़न के डेली सोप के समय से ही रोना एक चलन बन गया है, और दर्शक उन अभिनेत्रियों से अच्छी तरह जुड़ पाते हैं जो स्क्रीन पर दिल खोलकर रोती हैं। आइए उन हसीनाओं पर एक नजर डालने जिन्होंने शो में बहुत रोना-धोना किया है। इस लिस्ट में अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा भी शामिल हैं। आइए देखते हैं। और पढ़ें

रूपाली गांगुली
02 / 08

रूपाली गांगुली

अनुपमा फेम रूपाली गांगुली को फैंस बहुत करते हैं। अभिनेत्री अपने अभिनय से दिल जितना जानती है। उनके रोने वाले सीन दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देते हैं।

हिना खान
03 / 08

हिना खान

हिना खान का ये रिश्ता क्या कहलाता है बहुत फेमस था। हालांकि सो के दौरान हिना खान भी बहुत रोना-धोना करके लोगों को दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती थी।

स्मृति ईरानी
04 / 08

स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी का कभी सास भी कभी बहु थी सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक था। इस सीरीयल में स्मृति भी बहुत बार रोना-धोना कर चुकी हैं। जिसे देख लोग भावुक हो जाते थे।

श्वेता तिवारी
05 / 08

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी का "कसौटी ज़िंदगी की" लोगों के बीच बहुत फेमस था। दर्शक अभिनेत्री के अभिनय की बहुत सराहना करते थे। श्वेता भी अपने रोने-धोने से फैंस का दिल जीत लेती थी।

अंकिता लोखंडे
06 / 08

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे का पवित्र रिश्ता भी आइकोनिक शो में से एक था। पवित्र रिश्ता में अंकिता भी बहुत रोती थी और दर्शकों को यह बहुत पसंद आता था।

नेहा कक्कड़
07 / 08

नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ को रोने में क्वीन माना जाता है। रीऐलिटी शो में वह भी कई बार भावुक हो चुकी हैं। हालांकि लोग उनके आँसू को घड़ियासी आँसू बोलते हैं।

साक्षी तंवर
08 / 08

साक्षी तंवर

साक्षी तंवर का "बड़े अच्छे लगते हैं" सीरीयल भी बहुत फेमस था। हालांकि साक्षी में शो में बहुत रोना-धोना करती थी। जिसे देख लोग अपने आप भावुक हो जाते थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited