Anupama BTS Photos: पैसों के घमंड में चूर होगा राही का ससुराल, अनुपमा की बेटी की जिंदगी में लगाएंगे ग्रहण

​Anupama BTS Photos: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' के सेट कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें मेकर्स ने दर्शकों को कोठारी परिवार से रूबरू कराया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए नए परिवार की कुछ नई तस्वीरें।

अनुपमा के सेट से सामने आई तस्वीरें
01 / 07

अनुपमा के सेट से सामने आई तस्वीरें

Anupama BTS Photos: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में टीआरपी के खातिर मेकर्स ने नए किरदारों को जोड़ने का फैसला किया है। जल्द ही परदे पर प्रेम का परिवार नजर आने वाला है जिनका रिश्ता अनुपमा संग जुड़ेगा। इसी बीच शो के मेकर्स ने दर्शकों को कोठारी परिवार से मिलाया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए कौन-कौन कोठारी परिवार में है शामिल। और पढ़ें

मिलिए कोठारी परिवार से
02 / 07

मिलिए कोठारी परिवार से

सीरियल 'अनुपमा' के मेकर्स ने दर्शकों से कोठारी परिवार को रूबरू कराया है। प्रेम का परिवार काफी अमीर और शोहरत वाला है। हालांकि प्रेम ने अनुपमा और आध्या से इस बात को छुपाया हुआ है।

प्रेम और मिस्टर कोठारी
03 / 07

प्रेम और मिस्टर कोठारी

कहानी में ये देखने को मिला था कि प्रेम के अपने पिता यानी मिस्टर कोठारी से नहीं बनती है। कई सालों पहले लड़ाई की वजह से प्रेम ने अपने घर परिवार को छोड़ दिया था।

दिल से सच्ची है ख्याति कोठारी
04 / 07

दिल से सच्ची है ख्याति कोठारी

सीरियल 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला था कि मिसेज कोठारी का दिल और मन काफी साफ है। अपने बेटे के लिए वो नंगे पैर पत्थरों पर चल मंदिर जाती है।

दादी का लाड़ला है प्रेम
05 / 07

दादी का लाड़ला है प्रेम

इस तस्वीर से साफ झलकता है कि प्रेम अपनी दादी का लाड़ला है। हालांकि दादी कोठारी परिवार को अपने इशारों पर चलाती है जिसका सामना अभी अनुपमा से होना बाकी है।

प्रेम के चलाक चाचा-चाची
06 / 07

प्रेम के चलाक चाचा-चाची

कहानी में आगे प्रेम के चालाक चाचा चाची भी नजर आने वाले हैं। ये दोनों ही आगे चलकर प्रेम और आध्या के रिश्ते में कांटे बिछाएंगे।

प्रेम का घमंडी पिता
07 / 07

प्रेम का घमंडी पिता

प्रेम के पिता मिस्टर कोठारी एक घमंडी बिजनेसमैन हैं। जल्द ही वो अनुपमा की जिंदगी में मुसीबतों के पहाड़ खड़े करेंगे। बता दें इस किरदार को टीवी एक्टर राहिल आजम निभा रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited