Anupama BTS Photos: पैसों के घमंड में चूर होगा राही का ससुराल, अनुपमा की बेटी की जिंदगी में लगाएंगे ग्रहण

​Anupama BTS Photos: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' के सेट कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें मेकर्स ने दर्शकों को कोठारी परिवार से रूबरू कराया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए नए परिवार की कुछ नई तस्वीरें।

01 / 07
Share

अनुपमा के सेट से सामने आई तस्वीरें

Anupama BTS Photos: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में टीआरपी के खातिर मेकर्स ने नए किरदारों को जोड़ने का फैसला किया है। जल्द ही परदे पर प्रेम का परिवार नजर आने वाला है जिनका रिश्ता अनुपमा संग जुड़ेगा। इसी बीच शो के मेकर्स ने दर्शकों को कोठारी परिवार से मिलाया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए कौन-कौन कोठारी परिवार में है शामिल।

02 / 07
Share

मिलिए कोठारी परिवार से

सीरियल 'अनुपमा' के मेकर्स ने दर्शकों से कोठारी परिवार को रूबरू कराया है। प्रेम का परिवार काफी अमीर और शोहरत वाला है। हालांकि प्रेम ने अनुपमा और आध्या से इस बात को छुपाया हुआ है।

03 / 07
Share

प्रेम और मिस्टर कोठारी

कहानी में ये देखने को मिला था कि प्रेम के अपने पिता यानी मिस्टर कोठारी से नहीं बनती है। कई सालों पहले लड़ाई की वजह से प्रेम ने अपने घर परिवार को छोड़ दिया था।

04 / 07
Share

दिल से सच्ची है ख्याति कोठारी

सीरियल 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला था कि मिसेज कोठारी का दिल और मन काफी साफ है। अपने बेटे के लिए वो नंगे पैर पत्थरों पर चल मंदिर जाती है।

05 / 07
Share

दादी का लाड़ला है प्रेम

इस तस्वीर से साफ झलकता है कि प्रेम अपनी दादी का लाड़ला है। हालांकि दादी कोठारी परिवार को अपने इशारों पर चलाती है जिसका सामना अभी अनुपमा से होना बाकी है।

06 / 07
Share

प्रेम के चलाक चाचा-चाची

कहानी में आगे प्रेम के चालाक चाचा चाची भी नजर आने वाले हैं। ये दोनों ही आगे चलकर प्रेम और आध्या के रिश्ते में कांटे बिछाएंगे।

07 / 07
Share

प्रेम का घमंडी पिता

प्रेम के पिता मिस्टर कोठारी एक घमंडी बिजनेसमैन हैं। जल्द ही वो अनुपमा की जिंदगी में मुसीबतों के पहाड़ खड़े करेंगे। बता दें इस किरदार को टीवी एक्टर राहिल आजम निभा रहे हैं।