​Anupama BTS Photos: भाभी राही पर डोरे डालेगा प्रेम का भाई मोहित कोठारी, रिश्ते में बनेगा कबाब की हड्डी​

Anupama BTS Photos: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' के सेट से अपकमिंग ट्विस्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। कहानी में प्रेम और राही के बीच गलतफहमियों की दीवार खड़ी करने के लिए एक नए किरदार की एंट्री हुई है। इस रिपोर्ट में देखिए अनदेखी तस्वीरें।

अनुपमा के सेट से सामने आई तस्वीरें
01 / 07

अनुपमा के सेट से सामने आई तस्वीरें

Anupama BTS Photos: रूपाली गांगुली और शिवम खजुरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में कलाकारों का आना-जाना लगा रहता है। हाल ही में शो को नया मोड़ देने के लिए मनीष गोयल की एंट्री कराई गई जो राघव का किरदार निभा रहे हैं। अब मेकर्स प्रेम और राही की जिंदगी में तूफान लाने के लिए एक और नए किरदार की एंट्री कराने वाले हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर सेट से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हुईं, जिसमें आने वाले ट्विस्ट की झलक देखने को मिली।

प्रेम के भाई का किरदार निभाएंगे रणदीप राय
02 / 07

प्रेम के भाई का किरदार निभाएंगे रणदीप राय

टीवी एक्टर रणदीप राय सीरियल 'अनुपमा' में मोहित कोठारी का किरदार निभाएंगे जो प्रेम का भाई होगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होने वाला है की प्रेम और मोहित का रिश्ता कैसा होने वाला है।

रणदीप राय की हुई अनुपमा में एंट्री
03 / 07

रणदीप राय की हुई अनुपमा में एंट्री

राजन शाही के नंबर 1 सीरियल 'अनुपमा' में रणदीप राय की एंट्री हुई है। ये उन दिनों की बात और बालिका वधू जैसे शोज में रणदीप राय नजर आ चुके हैं जिसके लिए उन्हे जनता से खूब प्यार मिला।

गुंडों से लड़ेंगे रणदीप राय
04 / 07

गुंडों से लड़ेंगे रणदीप राय

सीरियल 'अनुपमा' के सेट से सामने आई तस्वीर में रणदीप राय गुंडों से लड़ते हुए नजर आ रहा हैं। हालांकि गुंडों ने उनपर हमला क्यूँ किया इसका खुलासा अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा।

राही की जान बचाएगा मोहित
05 / 07

राही की जान बचाएगा मोहित

इस तस्वीर में देखा जा सकता है की मोहित कोठारी अपनी भाभी राही की जान गुंडों से बचाएगा। ऐसा कहा जा रहा है की ये गुंडे राघव ने जेल से भेजे हैं ताकि राही को अगवा कर सके।

राही और प्रेम के बीच दीवार बनेगा मोहित कोठारी
06 / 07

राही और प्रेम के बीच दीवार बनेगा मोहित कोठारी

उड़ती-उड़ती खबर सामने आई है की मोहित कोठारी राही और प्रेम की जिंदगी में तूफान लाने वाला है। रिश्ते के हिसाब से राही मोहित की भाभी होगी।

राही से प्यार करने लगेगा मोहित
07 / 07

राही से प्यार करने लगेगा मोहित?

कहानी को और मजेदार बनाने के लिए शायद मेकर्स राही, प्रेम और मोहित का लव ट्राएंगल दिखा सकते हैं। बता दें की सीरियल टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 की गद्दी पर विराजमान है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited