Anupama BTS Photos: लाल साड़ी पहन अनुज की बाहों में लिपटी अनुपमा, रोमांस के समुन्द्र में लगाए दोनों ने गोते

​Anupama BTS Photos: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आज मेकर्स ने फैंस को सप्राइज़ दिया जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। आज के एपिसोड में अनुज और अनुपमा के रोमांस ने टीवी स्क्रीन पर आग लगा दी है, जिसकी तस्वीरें आप इस रिपोर्ट में देख सकते हैं।

01 / 07
Share

Anupama BTS Photos: अनुपमा-अनुज की रोमांस ने लगाई आग, यहां देखें तस्वीरें

Anupama BTS Photos: टीवी दुनिया के मशहूर सीरियल अनुपमा में आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है, ऐसे ही आज दर्शकों को मेकर्स ने तोहफा दिया। 1 अक्टूबर के एपिसोड में अनुज और अनुपमा रोमांस में ऐसे डूबे जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। बहुत समय बाद फैंस को कुछ ऐसा देखने को मिला है जिससे कहानी में और रोमांच आ गया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस देखिए अनुज-अनुपमा की रोमांटिक तस्वीरें। ​

02 / 07
Share

अनुपमा ने किया अनुज को प्रपोज

आज के एपिसोड में अनुपमा आखिरकार अनुज को अपने दिल की बात बताते हुए शादी के लिए प्रपोज करती है। अनुज यह देख खुशी से झूम उठता है और अनुपमा को सीने से लगा लेता है।

03 / 07
Share

अनुज ने दिया अनुपमा को तोहफा

वादे के तौर पर अनुज अनुपमा को बेहद ही खूबसूरत लॉकेट देता है। अनुज अनुपमा के गले में बेहद हो रोमांटिक अंदाज से लॉकेट पहनाता है, जो काफी देखने लायक है।

04 / 07
Share

Rupali Ganguly ने ढाया कहर

रूपाली गांगुली ने इस रोमांटिक सीन के लिए लाल साड़ी पहनी हुई है। एक्ट्रेस को इस साड़ी में देख कुछ कुछ होता है की अंजली फैंस को याद आई।

05 / 07
Share

अनुज-अनुपमा ने रीक्रीएट किया इस फिल्म का सीन

अनुज और अनुपमा ने फिल्म कुछ कुछ होता है फिल्म का सीन रीक्रीएट किया है। दर्शकों का मानना है कि काजोल-शाहरुख खान का रोमांटिक सीन से मेकर्स इंसपायर हुए हैं।

06 / 07
Share

रोमांस देख फैंस हुए मंत्रमुग्ध

अनुज और अनुपमा के रोमांस ने दर्शकों के टीवी पर आग लगा दी है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही है, हर कोई दोनों को अपना प्यार दे रहा है।

07 / 07
Share

अनुपमा में आएगा लीप

खबरें है की अनुपमा में जल्द ही दर्शकों को 15 साल का लीप देखने को मिलेगा। अनुज और अनुपमा की शादी से पहले एक ऐसा अपशगुन होगा जिससे पूरी कहानी ही बदल जाएगी।